पुलिस के पहुंचने के बाद रेस्क्यू शुरू हुआ। हादसा देख ग्रामीणों के हाथ पैर फूल गए। मौके पर ऐसा कोई नहीं थी जिसकी आंखों में आंसू न हो। कानपुर में एक साथ दर्जनों लोगों की लाशों को देख हर कोई सन्न रह गया।
वीडियो डेस्क। यूपी के कानपुर की वीभत्स दुर्घटना ने हर किसी को सन्न कर दिया है। एक हादसे में 27 लोगों की मौत हो गई। सभी लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली से चंद्रिका देवी के दर्शन कर लौट रहे थे। मरने वालों में 11 बच्चे और 11 महिलाएं बताई जा रही हैं। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। ट्रैक्टर-ट्रॉली एक तालाब में पलटी लोग लगभग एक घंटे तक ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे पानी में दबे रहे जब तक रेस्क्यू शुरू हुआ लाशें बिछ चुकी थीं। ट्रैक्टर-ट्रॉली को लोगों ने हटाने की कोशिश की लेकिन नहीं हटा पाए। पुलिस के पहुंचने के बाद रेस्क्यू शुरू हुआ। हादसा देख ग्रामीणों के हाथ पैर फूल गए। पुलिस भी सन्न रह गई। मौके पर ऐसा कोई नहीं थी जिसकी आंखों में आंसू न हो। एक साथ दर्जनों लोगों की लाशों को देख हर कोई सन्न रह गया। पीड़ित लोगों का आरोप है कि एंबुलेंस नहीं पहुंची अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टर नहीं मिले। सीएम योग ने हादसे पर दुख जताया है योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लोगों से ट्रैक्टर-ट्रॉली का प्रयोग सवारियों की ढुलाई ना करने की अपील की है।