भाजपा विधायक पंकज गुप्ता को थप्पड़ मारने वाले वीडियो को लेकर शुक्रवार की शाम को ही सफाई वाला एक बयान जारी हो गया है। मीडिया के सामने भाकियू नेता छत्रपाल कह रहे हैं कि उन्होंने तो भाजपा विधायक को इस तरह से कई बार मारा है। उन्होंने मीडिया के पूछने पर बड़प्पन जताते हुए कहा कि बबुआ को तो ऐसे हम 50 बार मार चुके हैं।
उन्नाव: सदर से भाजपा विधायक पंकज गुप्ता (BJP MLA Pankaj Gupta) को भाकियू नेता द्वारा मारे गए एक थप्पड़ की वीडियो शुक्रवार को वायरल हो गई। इसके बाद तो देखते ही देखते विपक्षी दल सपा की सोशल मीडिया (Social Media) विंग ने भी इस वीडियो का हवाला देते हुए भाजपा सरकार पर हल्ला बोल दिया था। शाम ढलते ही भाकियू नेता का एक वीडियो आया है जिसमें वे भाजपा विधायक के साथ बैठे मामले पर सफाई दे रहे हैं।
भाजपा विधायक पंकज गुप्ता को थप्पड़ मारने वाले वीडियो को लेकर शुक्रवार की शाम को ही सफाई वाला एक बयान जारी हो गया है। मीडिया के सामने भाकियू नेता छत्रपाल कह रहे हैं कि उन्होंने तो भाजपा विधायक को इस तरह से कई बार मारा है। उन्होंने मीडिया के पूछने पर बड़प्पन जताते हुए कहा कि बबुआ को तो ऐसे हम 50 बार मार चुके हैं।
ये हुआ था मामला
शुक्रवार को यह घटना तब हुई जब उन्नाव में भाजपा के सदर विधायक पंकज गुप्ता एक जनसभा के कार्यक्रम में मंच पर बैठे थे। 60 साल के किसान नेता का नाम छत्रसाल बताया जा रहा है। उसने भारतीय किसान यूनियन की टोपी पहन रखी थी। उसके एक हाथ में लाठी थी। यह वाकया तीन दिन पुराना बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, विधायक माखी थाना क्षेत्र के ऐरा भदियार में एक मूर्ति के अनावरण के लिए पहुंचे थे। वहां जनसभा का भी कार्यक्रम था। विधायक मंच पर थे, तभी बुजुर्ग किसान उनके नजदीक पहुंचा और थप्पड़ जड़ दिया।
किसान ने मंच पर BJP विधायक पंकज गुप्ता को मारा थप्पड़, देंखे वीडियो