काशी विश्वनाथ मंदिर के सेवादारों को PM मोदी का खास तोहफा, देखिए क्या मिला

मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल और पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश द्वारा लगभग 100 जोड़ी जूट का जूता बांटा गया। दोनों अधिकारियों ने बताया कि लकड़ी के खडाऊ को पहन कर डियूटी करना सभी के बस की बात नहीं है। इस परेशानी को देखते हुए पीएम ने कर्मचारियों को यह भिजवाया है।
 

वाराणसी: काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Temole) के सुरक्षाकर्मियों, सेवादारों और पुजारियों को पीएमओ कार्यालय की तरफ से जूट का जूता भेंट किया गया है। मंदिर परिसर में संगमरमर पर नंगे पांव खड़े होकर डियूटी कर रहे कर्मचारियों की परेशानी को पीएम (PM Modi) ने संज्ञान लिया है। उनके लिए जूट से बने जूता मंदिर प्रशासन को भेज गया है, जिसे रविवार को बंटवाया गया। 

मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल और पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश द्वारा लगभग 100 जोड़ी जूट का जूता बांटा गया। दोनों अधिकारियों ने बताया कि लकड़ी के खडाऊ को पहन कर डियूटी करना सभी के बस की बात नहीं है। इस परेशानी को देखते हुए पीएम ने कर्मचारियों को यह भिजवाया है।

लेदर या रबर के जूते पर प्रतिबंध
मंडलायुक्त ने बताया कि मंदिर परिसर में लेदर या रबर से निर्मित जूता चप्पल प्रतिबंधित है ऐसे में भीषण ठंड में 8 घंटे डियूटी करने में सुरक्षा कर्मियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। पीएमओ द्वारा भेजा गया जूट का जूता पुलिस, सीआरपीएफ, पुजारी, सेवादार, सफाईकर्मी को दिया गया है।

03:01Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द07:36Video: PM मोदी ने बताया क्या है महाकुंभ, प्रयागराज के महत्व का भी किया जिक्र01:29Video: क्या संभल पहुंच पाएंगे राहुल और प्रियंका? बॉर्डर पर पुलिस का सख्त पहरा03:35'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा- Video01:53UP उपचुनाव: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!03:18प्रयागराज में क्या है प्रदर्शन कर रहे छात्रों की प्रमुख मांग, लगातार जारी बवाल01:20'अब छुड़वा दो विधायक जी को, हम थक गए' शिवपाल यादव के सामने रोईं सपा प्रत्याशी02:22'10 दिन में इस्तीफा दें CM योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज03:51राम आएंगे... दीपों से जगमग अयोध्या, योगी करेंगे राजतिलक - Video01:56उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने लिया बड़ा फैसला, क्या दूर हो जाएगी अखिलेश की गलतफहमी
Read more