वीडियो डेस्क। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में दंगल के दौरान पहलवान की गर्दन टूटने का वीडियो वायरल हो रहा है। घटना मुरादाबाद के थाना ठाकुरद्वारा थाने इलाके के गांव फरीदपुर की है। जहां 2 सितंबर को उत्तराखंड और स्थानीय खिलाड़ी के बीच कुश्ती का मुकाबला खेला गया।
वीडियो डेस्क। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में दंगल के दौरान पहलवान की गर्दन टूटने का वीडियो वायरल हो रहा है। घटना मुरादाबाद के थाना ठाकुरद्वारा थाने इलाके के गांव फरीदपुर की है। जहां 2 सितंबर को उत्तराखंड और स्थानीय खिलाड़ी के बीच कुश्ती का मुकाबला खेला गया। जहां स्थानीय खिलाड़ी साजिद ने ऐसा दांव खेला कि उत्तराखंड के काशीपुर के खिलाड़ी महेश को गर्दन के बल उठाकर जमीन पर पटक दिया। लोग तालियां बजाने लगे लेकिन कुछ देर बाद ही पूरा माहौल शांत हो गया। इस दांव के कुछ देर बाद ही महेश की मौत हो गई। साजिद ने महेश की गर्दन को जोर जोर से हिलाया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।