काशी तमिल संगमम् कार्यक्रम में आई तेलंगाना की गर्वनर, प्रधानमंत्री के यूनिक आईडिया को ह्रदय से दिया धन्यवाद

यूपी के जिले वाराणसी में काशी तमिल संगमम् कार्यक्रम में तेलंगाना की गर्वनर आई और उन्होंने प्रधानमंत्री के यूनिक आईडिया को दिल से धन्यवाद दिया है। उनका कहना है कि काशी और तमिल के बीच एक पुरान संबंध है। 

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के जिले वाराणसी में तेलंगाना की गवर्नर और पुद्दुचेरी की लेफ्टिनेंट गवर्नर डॉ. तमिलसाई सौंदरराजन पहुंची। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं यहां इस कार्यक्रम में आकर वास्तव में बहुत प्रसन्न हूं। कार्यक्रम में आज का विषय वर्दी था और काशी वर्दी एक बहुत देशभक्त स्थान के लिए जाना जाता है। जहां बहुत सारे भारतीय भाषाओं के लोग निवास करते हैं ‌और उन्होंने पुडुचेरी की स्वतंत्रता के लिए मिलकर ब्रिटिश सत्ता के विरूद्ध संघर्ष किया था। वर्दी स्टेट 10 सालों से पुडुचेरी में हैं। वर्दी एक भिन्न भारत का बदला हुआ तस्वीर दिखाता है। यह तमिलनाडु के लिए बहुत ही लाभकारी हैं। 

उन्होंने आगे कहा कि मैं प्रधानमंत्री को काशी तमिल संगमम् के इस यूनिक आईडिया के लिए ह्रदय से धन्यवाद देते हैं। काशी और तमिल के बीच बहुत ही महान और पूराना संबंध है । प्रधानमंत्री ने इसे नया स्वरूप दिया। मैं बहुत प्रसन्न हूं कि प्रधानमंत्री ने यहां बीएचयू में महान कवि सुब्रमण्यम भारती के नाम से चेयर स्थापित किया है। मैं यहां 20 साल बाद काशी आई हूं और यहां गंगा में काफी बदलाव देखा। इसके साथ ही शहर और दंगा दोनों ही स्वच्छ है। गंगा को बेहतर ढंग से स्वच्छ रखने के लिए मैं प्रधानमंत्री के प्रति काफी धन्यवाद ज्ञापित करती हूं। यह बहुत ही महान विचार है कि तमिल और काशी दोनों लोगों के लिए।

इस आयोजन के माध्यम से उत्तर और दक्षिण दोनों की संस्कृतियां, भाषाएं, परंपराएं आपस में मिल रही है। जैसा कि हमारे तमिलनाडु में "तेन काशी और शिव काशी" जैसे शहर हैं। पुडुचेरी में भी काशी विश्वनाथ मंदिर है और आपको जानना चाहिए तमिलनाडु के अनेक गांव में काशी विश्वनाथ के मंदिर बने हुए हैं। यह तमिलनाडु और काशी एक दूसरे से अच्छी तरह से संबंध है। जब भी मंदिरों की बात आती है काशी और रामेश्वर का जिक्र एक साथ होता है, किसी अन्य स्थान का नहीं। इस तरह से यह दोनों स्थान बहुत ही अच्छी तरह से एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। यहां के आध्यात्मिकता मंदिर सभी एक दूसरे से जुड़े हुए हैं और काशी का तो आत्मीय संबंध है।

03:01Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द07:36Video: PM मोदी ने बताया क्या है महाकुंभ, प्रयागराज के महत्व का भी किया जिक्र01:29Video: क्या संभल पहुंच पाएंगे राहुल और प्रियंका? बॉर्डर पर पुलिस का सख्त पहरा03:35'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा- Video01:53UP उपचुनाव: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!03:18प्रयागराज में क्या है प्रदर्शन कर रहे छात्रों की प्रमुख मांग, लगातार जारी बवाल01:20'अब छुड़वा दो विधायक जी को, हम थक गए' शिवपाल यादव के सामने रोईं सपा प्रत्याशी02:22'10 दिन में इस्तीफा दें CM योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज03:51राम आएंगे... दीपों से जगमग अयोध्या, योगी करेंगे राजतिलक - Video01:56उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने लिया बड़ा फैसला, क्या दूर हो जाएगी अखिलेश की गलतफहमी