यूपी के जिले वाराणसी में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए अधिकारियों ने अभियान चलाया। इस दौरान अधिकारियों ने सड़क किनारे बैठे दुकानदार को सख्त हिदायत दी है कि दायरे में रखकर दुकानों को लगाया जाए।
वाराणसी: उत्तर प्रदेश के जिले वाराणसी में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से व्यवस्थित करने के लिए बनारस पुलिस कमिश्नरेट ने गुरुवार को लंका क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। इस अभियान में पुलिस, ट्रैफिक पुलिस, नगर निगम के अधिकारी मौजूद रहे। अफसरों ने सड़क किनारे दुकान लगाने वाले दुकानदारों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि अपने दुकानों को निश्चित दायरेमें लगाएं। बनारस के डीसीपी काशी जोन का कहना है कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों में ऐसे ही अभियान चलाए जाएंगे। जिससे बनारस की ट्रैफिक व्यवस्था सहज एवं व्यवस्थित रूप से चल सके।