वाराणसी में बारिश और जलभराव के चलते तमाम व्यवस्थाओं में बदलाव किया गया है। इसी कड़ी में अस्सी घाट पर पंडा पुरोहित व हरिश्चंद्र घाट पर शवदाह की जगह को बदला गया है।
वाराणसी में लगातार बढ़ते जलस्तर के बाद बाढ़ का खतरा दिखाई पड़ रहा है। इस बीच तमाम घाटों पर जलभराव के चलते व्यवस्थाओं में भी बदलाव देखा जा रहा है। इस कड़ी में अस्सी घाट पर पंडा पुरोहितों ने अपने स्थान में बदलाव किया। वहीं हरिश्चंद्र घाट पर शवदाह की जगह में भी बदलाव देखा गया।
आपको बता दें कि बढ़ते जलस्तर और बाढ़ के चलते कई जगहों पर असुविधाएं भी देखने को मिल रही है। घाटों पर जलभराव के चलते कई सीढ़ियां डूब गई हैं। वहीं इस बीच हरिश्चंद्र घाट पर शवदाह की जगह को भी बदल दिया गया है। बताया गया कि जैसे-जैसे पानी ऊपर आएगा वैसे ही आगे और भी परिवर्तन देखने को मिल सकता है।