यूपी के वाराणसी में कांग्रेस नेताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन डेंगू के कारण बिगड़े हालात और नर्सिंग होम की वसूली को लेकर किया गया।
वाराणसी में डेंगू के बढ़ते मरीजों और बदहाल सेवाओं को लेकर कांग्रेस की ओर से प्रदर्शन किया गया। सीएमओ ऑफिस के बाहर कांग्रेस पदाधिकारियों ने यह प्रदर्शन किया। इस बीच वहां डेंगू के मरीजों के रोकथाम और चिकित्सीय सुविधाओं पर सवाल उठाया गया।
सीएमओ ऑफिस के बाहर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और बताया किस तरह से निजी नर्सिंग होम के द्वारा क्षेत्र में लूट मचाकर रखी गई है। प्लेटलेट्स के नाम पर हो रही वसूली की शिकायत भी वहां अधिकारियों से की गई। इस बीच मौके पर भेलूपुर थाने की पुलिस टीम भी मौजूद रही।