यूपी के जिले वाराणसी में पीएम मोदी की मां हीराबेन के नाम की विशेष आरती की गई है। उनके अच्छे स्वास्थ्य को लेकर चारों ओर प्रार्थनाओं का दौर जारी है। हीराबेन की तबीयत को लेकर महामृत्युंजय मंत्र के जाप के साथ साधु-संत भी पूजा-पाठ कर रहे है।
वाराणसी: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन की तबीयत अचानक बिगड़ गई। जिसके बाद विश्वनाथ नगरी काशी में उनके स्वास्थ्य को लेकर प्रार्थना का दौर जारी है। महामृत्युंजय मंत्र के अलावा विशेष गंगा आरती में श्रद्धालुओं ने अच्छे स्वास्थ्य को लेकर कामना की। अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में उनका इलाज जारी है। शहर के साधु संतों के द्वारा अलग-अलग जगहों पर जाप और मंत्र का पाठ किया जा रहा है। इस बीच कामना हो रही है कि जल्द ही पीएम मोदी की मां की तबियत ठीक हो जाए। इसके अलावा तमाम अन्य नेताओं के द्वारा भी कामना की जा रही है कि जल्द ही पीएम मोदी की मां हीराबेन ठीक हो जाएं।