वरुण गांधी का ऑडियो हुआ वायरल, SP प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने की कर रहे अपील

सांसद वरुण गांधी का एक आडियो मंगलवार को इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें बरखेड़ा क्षेत्र के किसी व्यक्ति से वार्तालाप हो रही है। इस दौरान सांसद ने बरखेड़ा विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार स्वामी प्रवक्तानंद की कड़े शब्दों में आलोचना की है। जिला पंचायत चुनाव के दौरान स्वामी प्रवक्तानंद पर मोटी रकम लेने व बिकने का आरोप लगाया है। साथ ही समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार हेमराज वर्मा के पक्ष में वोट डालने की बात कही है।

पीलीभीत : देश के ज्वलंत मुद्दों पर लगातार सरकार को असहज कर सवाल उठाने वाले सांसद वरुण गांधी का एक आडियो मंगलवार को इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें बरखेड़ा क्षेत्र के किसी व्यक्ति से वार्तालाप हो रही है। इस दौरान सांसद ने बरखेड़ा विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार स्वामी प्रवक्तानंद की कड़े शब्दों में आलोचना की है। जिला पंचायत चुनाव के दौरान स्वामी प्रवक्तानंद पर मोटी रकम लेने व बिकने का आरोप लगाया है। साथ ही समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार हेमराज वर्मा के पक्ष में वोट डालने की बात कही है।

मंगलवार की दोपहर जिले की चारों विधानसभा सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया के मद्देनजर गहमागहमी का माहौल चल रहा था। इस बीच इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहे आडियो ने चुनावी माहौल को गरमा दिया। इस आडियो में बरखेड़ा क्षेत्र के एक ग्रामीण की सांसद वरुण गांधी से वार्तालाप है, जिसमें सासंद की ओर से बरखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार जयद्रथ उर्फ स्वामी प्रवक्तानंद को पीठ में खंजर घोपने वाला, गद्दार तथा जिला पंचायत चुनाव में दो करोड़ रुपये लेकर बिकने वाला बताया जा रहा है। स्वामी प्रवक्तानंद को सबक सिखाने के लिए चुनाव में हराने की बात भी की जा रही है। ग्रामीण की ओर से पूछा गया कि फिर वोट किसे दें जिस पर कहा गया कि हेमराज वर्मा को दीजिए। हेमराज उनके खिलाफ चुनाव जरूर लड़े यह तो राजनीति में चलता है। आडियो के बारे में सासंद वरुण गांधी से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि आडियो की क्या प्रमाणिकता है? कोई भी किसी की आवाज बनाकर आडियो बना लेता है। कुछ दिनों बाद वह क्षेत्र का भ्रमण करने आएंगे तो जो बोले उसे प्रकाशित कर दीजिएगा।

03:01Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द07:36Video: PM मोदी ने बताया क्या है महाकुंभ, प्रयागराज के महत्व का भी किया जिक्र01:29Video: क्या संभल पहुंच पाएंगे राहुल और प्रियंका? बॉर्डर पर पुलिस का सख्त पहरा03:35'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा- Video01:53UP उपचुनाव: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!03:18प्रयागराज में क्या है प्रदर्शन कर रहे छात्रों की प्रमुख मांग, लगातार जारी बवाल01:20'अब छुड़वा दो विधायक जी को, हम थक गए' शिवपाल यादव के सामने रोईं सपा प्रत्याशी02:22'10 दिन में इस्तीफा दें CM योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज03:51राम आएंगे... दीपों से जगमग अयोध्या, योगी करेंगे राजतिलक - Video01:56उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने लिया बड़ा फैसला, क्या दूर हो जाएगी अखिलेश की गलतफहमी