यूपी के सीतापुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में थाना प्रभारी एक महिला को गाली देते सुनाई दे रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद थानेदार पर गाज गिराई गई है।
यूपी पुलिस अपने कारनामों को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहती है। ताजा मामला सीतापुर से सामने आया। यहां मिश्रिख कोतवाली परिसर में इंस्पेक्टर ने महिला के साथ गाली-गलौच की। इंस्पेक्टर की करतूत का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
मिश्रिख कोतवाली प्रभारी की हरकत का वीडियो सामने आने के बाद महकमे की खूब किरकिरी हुई है। इंस्पेक्टर महिला को गाली देते हुए कह रहे हैं कि थाना तू चलाएगी क्या। फिलहाल एसपी घुले सुशील चंद्रभान ने इंस्पेक्टर को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। मामले की जांच सीओ मिश्रिख को सौंपी गई है।