लखनऊ के आलमबाग बस स्टेशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में स्टेशन इंचार्ज एक युवक की जमकर पिटाई करती हुई दिखाई पड़ रही है।
आलमबाग बस स्टेशन पर एक यात्री की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में स्टेशन इंचार्ज ज्योति के द्वारा यात्री की पिटाई की जा रही है। मामले का वीडियो सामने आने के बाद लोग उन पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
आपको बता दें कि पहले भी आलमबाग बस स्टेशन पर मारपीट के वीडियो सामने आ चुके हैं। इसी कड़ी में एक फिर सरेआम यात्री की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि स्टेशन इंचार्ज की दबंगई के कई मामले पहले भी सामने आ चुके हैं हालांकि उस पर कोई कार्रवाई नहीं होती है। सामने आए नए वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से यात्री से किसी बात पर नाराज होकर इंचार्ज ज्योति ने उसे जमकर पीटा। इस बीच वह मौजूद परिवहन विभाग के अन्य कर्मचारियों ने भी उस पर हाथ साफ किया।