यूपी के औरैया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ दबंग छात्र की पिटाई करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद जांच का आदेश दिया गया है।
ओरैया में दबंगों द्वारा एक युवक की जमकर पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस बीच दबंग वहां रखा हुआ सामान भी फेंकते नजर आ रहे हैं। वही कुछ दबंग लड़के एक लड़के की जमकर पिटाई करते नजर आ रहे। वीडियो औरैया के बिधूना कोतवाली के शिव मंदिर के पास का बताया जा रहा।
वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से दबंगों के हौसले बुलंद हैं और उन्हें कानून का कोई खौफ नहीं है। मुख्य मार्ग पर हो रही इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद क्षेत्राधिकारी ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं।