नोएडा के जलवायु विहार कॉलोनी में दीवार गिरने से बड़ा हादसा सामने आया। सेक्टर 21 अंतर्गत हुए इस हादसे में 4 लोगों की मौत की बात भी सामने आ रही है। वहीं टीम राहत औऱ बचाव कार्य में लगी हुई है।
यूपी के नोएडा में मंगलवार को बड़ा हादसा सामने आया। यहां सेक्टर 21 में दीवार गिरने के चलते यह हादसा सामने आया। प्राप्त जानकारी के अनुसार दीवार के नीचे कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। पुलिल और बचाव दल के लोगों मौके पर पहुंचकर घायलों को निकालकर नजदीकी अस्पताल पहुंचाने में लगे हुए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है।