संदिग्ध परिस्थितियों में हुई जिला अस्पताल के वार्ड बॉय की मौत, परिजनों ने दोस्तों पर लगाया जहर देने का आरोप

सहारनपुर के थाना जनकपुरी क्षेत्र के जिला अस्पताल का है। जहां पर 4 महीने पहले एक युवक वार्ड बॉय की नौकरी पर जिला अस्पताल में लगा था। जिसकी देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मौत के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के सही कारणों का पता लग पाएगा।

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के जनपद सहारनपुर में जिला अस्पताल के वार्ड बॉय की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मृतक युवक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। वहीं परिजनों का आरोप है कि रात के वक्त कुछ दोस्तों द्वारा उसको अपने साथ ले जाया गया था, जिसके बाद उसको कुछ खिला पिला कर मार दिया गया है। 

आपको बता दें पूरा मामला सहारनपुर के थाना जनकपुरी क्षेत्र के जिला अस्पताल का है। जहां पर 4 महीने पहले एक युवक वार्ड बॉय की नौकरी पर जिला अस्पताल में लगा था। जिसकी देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मौत के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के सही कारणों का पता लग पाएगा। युवक के परिजनों का आरोप है कि युवक के दोस्तों ने ही उसको कुछ जहरीला पदार्थ खिला दिया है, जिससे उसकी मृत्यु हो गई है। कुछ दिन पूर्व मृतक युवक के पिता की भी मृत्यु हो गई थी। जिसके बाद उसको वार्ड बॉय की नौकरी पर रखा गया था। मृतक युवक के पिता भी जिला अस्पताल में वार्ड बॉय का काम किया करते थे।
 

01:18महाकुंभ 2025: रोजगार के अवसर, मेला क्षेत्र पहुंच रहे तमाम लोग- Watch Video02:56महाकुंभ 2025: लोकगीतों में छुपा सरकारी योजनाओं का राज! खूब आ रहा पसंद01:47महाकुंभ 2025: 51 घड़ों से स्नान! अनूठा है बाबा का हठयोग- Video01:46कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे कई साधु-संत01:44महाकुंभ 2025: 41 साल से मौन, चाय पर हैं जिंदा! जानें 'चाय वाले बाबा' का रहस्य02:23Mahakumbh 2025: देखें कुंभ विलेज का सबसे पहला Inside Video, जानें क्या है रेट01:25महाकुंभ 2025: देखें प्रयागराज के 10 प्रमुख चौराहों की अद्भुत तस्वीरें02:30आस्था के संग रोमांच की उड़ान! प्रयागराज महाकुंभ में मिलेगा गोवा जैसा एडवेंचर01:46प्रयागराज महाकुंभ 2025: हेलिकॉप्टर से इन 3 जगह पर भव्य संगम दर्शन, जानें किराया03:54महाकुंभ में महानिर्वाणी अखाड़े की जोरदार एंट्री, देखने लायक है साधुओं का अंदाज