अब कनपुरिये भी हुए मेट्रो वाले, देखिए कानपुर मेट्रो का Exclusive वीडियो

पीएम मोदी के आगमन से पहले कानपुर के मेट्रो स्टेशनों को बेहद खूबसूरती के साथ सजाया गया है। स्टेशनों पर तिरंगे के रंग के गुबारों, फूलों और रंगबिरंगे कपड़े के साथ सजाया गया है।

कानपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) मंगलवार को कानपुर मेट्रो (Kanpur metro) का उद्घाटन करने शहर पहुंच चुके हैं। आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) के दीक्षांत समारोह में पहुंचे पीएम मोदी कार्यक्रम के समापन के बाद कानपुर मेट्रो का उद्घाटन करने पहुंचेंगे। पीएम मोदी के आगमन से पहले कानपुर के मेट्रो स्टेशनों को बेहद खूबसूरती के साथ सजाया गया है। स्टेशनों पर तिरंगे के रंग के गुबारों, फूलों और रंगबिरंगे कपड़े के साथ सजाया गया है।

रीजेनरेटिव ब्रेकिंग तकनीक से लैस है मेट्रो 
शहर की मेट्रो की ट्रेनें रीजेनरेटिव ब्रेकिंग तकनीक से लैस होंगी जिससे ट्रेन संचालन में 35 फीसदी तक ऊर्जा की बचत होगी। रीजेनरेटिव ब्रेकिंग प्रणाली की मदद से मेट्रो ट्रेन की ब्रेकिंग प्रक्रिया के जरिए ऊर्जा का उत्पादन करती है उसे वापस सिस्टम में भेज देती है। इसके जरिए कानपुर की मेट्रो ट्रेने न सिर्फ ऊर्जा की बचत करेंगी बल्कि इसका उत्पादन भी करेंगी। इसके अलावा स्टेशनों और डिपो पर लगे लिफ्ट भी रीजेनरेटिव ब्रेकिंग तकनीक से ऊर्जा बचाने में सक्षम होंगे। इनमें 34% तक की ऊर्जा दक्षता होगी। ऊर्जा की बचत के लिए सभी मेट्रो परिसरों में 100% एलईडी लाइटिंग होगी। इसके अलावा मेट्रो डिपो और स्टेशनों पर सोलर पैनल लगाने की भी योजना तैयार की गई है। 

क्या होगा मेट्रो का रूट
32.5 किमी लंबा है पहला कॉरिडार आपको बता दें कि कानपुर मेट्रो रेल परियोजना (Kanpur Metro Rail Project)में दो कॉरिडोर शामिल हैं, जिसकी कुल लंबाई 32.5 किमी है। पहला कारिडोर आइआइटी कानपुर से नौबस्ता 23.8 किमी लंबा है, जबकि दूसरा कारिडोर चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय से बर्रा 8.6 किमी लंबा है।

केएनसीएम होगा कानपुर मेट्रो स्टेशन का कोड
रेलवे स्टेशनों की तरह कानपुर के 29 मेट्रो स्टेशनों का भी यूनिक कोड होगा। यानी जिस तरह कानपुर सेंट्रल का कोड सीएनबी है तो मेट्रो के कानपुर सेंट्रल स्टेशन का कोड केएनसीएम होगा। भारतीय रेल सम्मेलन ने जांच के बाद देशभर के स्टेशनों से अलग यूनिक आईडी कोड रखे जाने की स्वीकृति दी है। अब इसी कोड के जरिए मेट्रो ट्रेनों का संचालन होगा। संचार प्रणाली में भी इसका इस्तेमाल होगा। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने इस पर खुशी जताई है। बताते चलें कि अब इन स्टेशनों के कोड किसी भी रेलवे या मेट्रो के लिए जारी नहीं होंगे।
कानपुर को कल पीएम नरेंद्र मोदी देंगे मेट्रो की सौगात, जानें खूबियां और क्‍या रहेगा रूट

मेट्रो से लैस होने वाला यूपी का पांचवां शहर बनेगा कानपुर, PM Modi देंगे मेट्रो रेल सेवा की सौगात

03:01Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द07:36Video: PM मोदी ने बताया क्या है महाकुंभ, प्रयागराज के महत्व का भी किया जिक्र01:29Video: क्या संभल पहुंच पाएंगे राहुल और प्रियंका? बॉर्डर पर पुलिस का सख्त पहरा03:35'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा- Video01:53UP उपचुनाव: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!03:18प्रयागराज में क्या है प्रदर्शन कर रहे छात्रों की प्रमुख मांग, लगातार जारी बवाल01:20'अब छुड़वा दो विधायक जी को, हम थक गए' शिवपाल यादव के सामने रोईं सपा प्रत्याशी02:22'10 दिन में इस्तीफा दें CM योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज03:51राम आएंगे... दीपों से जगमग अयोध्या, योगी करेंगे राजतिलक - Video01:56उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने लिया बड़ा फैसला, क्या दूर हो जाएगी अखिलेश की गलतफहमी
Read more