चेकिंग के लिए महिला को रोका, फिर लेडी कांस्टेबल ने जड़ा थप्पड़

चेकिंग के नाम पर महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। महिला का आरोप है कि चेकिंग के नाम पर पुलिस ने उसे रोका और मारपीट की। मामला राजधानी के महाराणा प्रताप चौराहा का है।

लखनऊ (Uttar Pradesh). चेकिंग के नाम पर महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। महिला का आरोप है कि चेकिंग के नाम पर पुलिस ने उसे रोका और मारपीट की। मामला राजधानी के महाराणा प्रताप चौराहा का है। महिला के साथ बदसलूकी के बाद राहगीरों ने हुसैनगंज मेट्रो स्टेशन के पास एकजुट होकर पुलिस कार्रवाई के खिलाफ नारेबाजी की। जिसके बाद पुलिस ने उनपर लाठियां भांजकर उन्हें वहां से भगाया। मामले में अभी किसी भी पुलिस अधिकारी का कोई बयान सामने नहीं आया है।

02:07महाकुंभ 2025: सन्यासियों का ऐसा धांसू वीडियो नहीं देखा होगा, झूम उठेंगे आप02:25प्रयागराज महाकुंभ 2025: योगी सरकार का कमाल देखकर श्रद्धालु हुए मंत्रमुग्ध!01:18महाकुंभ 2025: रोजगार के अवसर, मेला क्षेत्र पहुंच रहे तमाम लोग- Watch Video02:56महाकुंभ 2025: लोकगीतों में छुपा सरकारी योजनाओं का राज! खूब आ रहा पसंद01:47महाकुंभ 2025: 51 घड़ों से स्नान! अनूठा है बाबा का हठयोग- Video01:46कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे कई साधु-संत01:44महाकुंभ 2025: 41 साल से मौन, चाय पर हैं जिंदा! जानें 'चाय वाले बाबा' का रहस्य02:23Mahakumbh 2025: देखें कुंभ विलेज का सबसे पहला Inside Video, जानें क्या है रेट01:25महाकुंभ 2025: देखें प्रयागराज के 10 प्रमुख चौराहों की अद्भुत तस्वीरें02:30आस्था के संग रोमांच की उड़ान! प्रयागराज महाकुंभ में मिलेगा गोवा जैसा एडवेंचर