अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम के अंदर लोगों में जश्न का माहौल नजर आ रहा है। शपथ समारोह से पहले रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। कालाकार बैंड ढोल की धुन में नृत्य की प्रस्तुति दे रहे है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की सत्ता की कमान दोबारा संभालने के लिए योगी आदित्यनाथ राजधानी स्थित इकाना स्टेडियम में शाम चार बजे शपथ लेंगे। इस भव्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के साथ देश के कई दिग्गज नेता भी शामिल होगे। लेकिन उससे पहले ही अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम के अंदर लोगों में जश्न का माहौल नजर आ रहा है। शपथ समारोह से पहले रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। कालाकार बैंड ढोल की धुन में नृत्य की प्रस्तुति दे रहे है। भगवा वेश में साधु-संत पहुंच चुके है, साथ ही मोदी योगी जिंदाबाद के नारे लगाए जा रहे है। वहां पर प्रस्तुत लोग पूरे स्टेडियम में खुशी से झूम उठे हैं।