13 दिसंबर को होने वाले लोकार्पण महोत्सव को अकल्पनीय बनाने के लिए मंदिर प्रशासन तैयारियों को मूर्त रूप देने में लगा है। धाम के मंदिरों के शिखर से लेकर जमीन तक स्मार्ट लाइटिंग की रोशनी हर किसी को बरबस ही अपनी तरफ खींच रही है। ड्रोन से ली गई काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की खूबसूरत झलक हर किसी को खुशी के साथ ही गर्व का अनुभव करा रही है।
वाराणसी: 13 दिसंबर को होने वाले लोकार्पण (inauguration) महोत्सव को अकल्पनीय बनाने के लिए मंदिर प्रशासन तैयारियों को मूर्त रूप देने में लगा है। धाम के मंदिरों के शिखर से लेकर जमीन तक स्मार्ट लाइटिंग (smart lighting) की रोशनी हर किसी को बरबस ही अपनी तरफ खींच (attract) रही है। काशी विश्वनाथ धाम (Kashi Vishvanath) में बाबा विश्वनाथ की आरती के समय घंटियों और डमरूओं की निनाद के साथ रोशनी का संयोजन किया गया है। धाम तक आने वाले रास्तों पर फ्लोर लाइटिंग लगाई की गई है, जो श्रद्धालुओं को लाइटिंग के साथ बाबा के गर्भगृह तक लेकर जाएगी। प्रशासन तेजी से काशी को संवारने का काम कर रहा है।
भव्य होगा काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण
लोकार्पण के लिए शहर में साफ-सफाई का अभियान चलाया जा रहा है। गंगा के घाटों (Ganga Ghat) और कुंडों की सफाई और साज-सज्जा किया जा रहा है। गंगा के दोनों किनारों पर करीब 11 लाख दीप रोशनी बिखेरेंगे। सरकारी भवनों (Government buildings) को भी रोशनी से सजाया जा रहा है। मंदिरों को आकर्षक तरीके से सजाया जा रहा है। भजन संध्या का आयोजन हो रहा है। लोगों से अपने घरों पर लाइटिंग करने और लोकार्पण के दिन दीपों को जलाने की अपील की गई है।