बुजुर्गों को साथ लेकर दवाई लेने जा रहा था युवक, अचानक हुए इस हादसे ने ले ली तीनों की जान

यूपी के बदायूँ में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार महिला सहित तीन को रौंद दिया। हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना स्थल पर चीख पुकार के बाद राहगीरों ने ट्रक को पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों का  पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

यूपी के बदायूँ में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार महिला सहित तीन को रौंद दिया। हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना स्थल पर चीख पुकार के बाद राहगीरों ने ट्रक को पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों का  पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

थाना मुजरिया के अंतर्गत मेन चौराहा मेरठ दिल्ली हाईवे पर मंगलवार सुबह दस बजे के करीब तेज रफ्तार ट्रक से कुचलकर महिला सहित तीन की मौत हो गई। थाना मुजरिया के गांव नगला सालार   निवासी  प्रमोद (28) अपनी बाइक से गांव के ही 40 बर्षीय अनार सिंह व शीला देवी 70 के साथ दबाई लेने जा रहै थे  । मुजरिया चौराहे पर बदायूँ की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को रौंद दिया। ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार तीनो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मुजरिया थाना प्रभारी  ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी। 

हादसे से कुछ देर यातायात भी बाधित रहा
दुर्घटना के बाद  मेरठ दिल्ली हाईवे पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित हो गया। हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। वही पुलिस को जाम खुलवाने में पसीने छूट गए।

चार थानों की फ़ोर्स ने संभाली कमान
दुर्घटना के बाद किसी अनहोनी की आशंका के चलते सीओ उझानी व सीओ  सहसवान सहित चार थानों की फोर्स ने घटनास्थल पर डेरा जमा लिया।

लेने निकले थे दवाई मिली मौत
मृतक तीनो लोग  दवाई लेने के लिए अपने गांव नगला सालार से सहसवान की ओर जा रहे थे ।लेकिन मुजरिया चौराहे पर पहुंचते ही काल बनकर आ रहे ट्रक ने तीनों को रौंद दिया।  जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।

04:37Video: जौनपुर में कब्रिस्तान के बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी?03:01Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द07:36Video: PM मोदी ने बताया क्या है महाकुंभ, प्रयागराज के महत्व का भी किया जिक्र01:29Video: क्या संभल पहुंच पाएंगे राहुल और प्रियंका? बॉर्डर पर पुलिस का सख्त पहरा03:35'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा- Video01:53UP उपचुनाव: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!03:18प्रयागराज में क्या है प्रदर्शन कर रहे छात्रों की प्रमुख मांग, लगातार जारी बवाल01:20'अब छुड़वा दो विधायक जी को, हम थक गए' शिवपाल यादव के सामने रोईं सपा प्रत्याशी02:22'10 दिन में इस्तीफा दें CM योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज03:51राम आएंगे... दीपों से जगमग अयोध्या, योगी करेंगे राजतिलक - Video