वीडियो डेस्क। अमेरिका में बढ़ते कोरोना के मामलों और वैक्सीनेशन को लेकर आशंकाओं के बीच प्रेसिडेंट इलेक्ट जो बाइडेन ने टीवी कैमरों की मोजूदगी में पब्लिकली फाइजर वैक्सीन का पहला डोज लगवाया।
वीडियो डेस्क। अमेरिका में बढ़ते कोरोना के मामलों और वैक्सीनेशन को लेकर आशंकाओं के बीच प्रेसिडेंट इलेक्ट जो बाइडेन ने टीवी कैमरों की मोजूदगी में पब्लिकली फाइजर वैक्सीन का पहला डोज लगवाया। इससे पहले उनकी पत्नी जिल बाइडेन ने भी कोरोना का टीक लगवाया। दोनों ने ये वैक्सीन नेवार्क डेलावेयर के क्रिस्टीना हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में लगाया गया। टीका लगवाने के बाद जो बाइडेन ने कहा कि बेफिक्र रहें, यह बिल्कुल सेफ है। मैं सबको भरोसा दिलाना चाहता हूं कि वैक्सीनेशन से डरने की कोई जरूरत नहीं है।आपको अपने वैज्ञानिकों और एक्सपर्ट्स पर भरोसा रखना चाहिए।