पीछे हटा पाकिस्तान,  माना PoK भारत का हिस्सा,  सोशल मीडिया पर यूजर्स ने कहा- देर आए, दुरुस्त आए

पीछे हटा पाकिस्तान, माना PoK भारत का हिस्सा, सोशल मीडिया पर यूजर्स ने कहा- देर आए, दुरुस्त आए

Published : May 22, 2020, 10:18 AM ISTUpdated : May 22, 2020, 11:25 AM IST

पाकिस्तान सरकार ने कोरोनावायरस की जानकारी देने के लिए एक वेबसाइट बनाई है। इसमें पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) को भारत का हिस्सा बताया गया है। अभी तक पीओके पर पाकिस्तान अपना अधिकार जताता रहा है और वहां की सुप्रीम कोर्ट ने वहां पर चुनाव कराए जाने का आदेश दिया था। 

वीडियो डेस्क। पाकिस्तान सरकार ने कोरोनावायरस की जानकारी देने के लिए एक वेबसाइट बनाई है। इसमें पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) को भारत का हिस्सा बताया गया है। अभी तक पीओके पर पाकिस्तान अपना अधिकार जताता रहा है और वहां की सुप्रीम कोर्ट ने वहां पर चुनाव कराए जाने का आदेश दिया था। इस पर भारत ने कड़ा विरोध दर्ज कराया था। अब सरकारी वेबसाइट पर ही पीओके को इमरान सरकार ने भारत का हिस्सा बताया है। बता दें कि पाकिस्तान ने कोरोना वायरस की जानकारी देने के लिए एक वेबसाइट बनाई है। इस वेबसाइट पर ग्राफिक के आधार पर कोरोना संक्रमण की जानकारी देने वाले हिस्से में दिख रहा है कि पीओके भारत का हिस्सा है। हलांकि बाद में इसे हटा दिया गया है। 

सोशल मीडिया में उड़ा पाकिस्तान का मजाक 
यह फोटो सोशल मीडिया पर आने के बाद पाकिस्तान की जम कर खिल्ली उड़ी। ट्विटर पर यूजर्स ने पाकिस्तान सरकार को ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने यह तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, आखिरकार पाकिस्तान ने मान ही लिया कि पीओके भारत का हिस्सा है।वहीं, एक और यूजर ने लिखा कि कश्मीर का सच और इसकी स्वीकारोक्ति पाकिस्तान की वेबसाइट पर है। जहां पीओके जैसी कोई चीज है ही नहीं केवल पूरा कश्मीर है जो भारत का हिस्सा है।

07:07ऑस्ट्रेलिया के जिस बीच पर आतंकियों ने कहर बरपाया, एक्सपर्ट ने बताई उस जगह की कहानी
07:2012 टुकड़ों में बटने जा रहा पाकिस्तान, जानें Shehbaz Sharif सरकार के प्लान की असली कहानी
06:51ईगोबाज ट्रंप के सामने नहीं झुक रहा भारत, US राष्ट्रपति ने दी और टैरिफ लगाने की धमकी-क्या नुकसान होगा?
07:09रूसी राष्ट्रपति पुतिन की भारत यात्रा से खुश क्यों है अमेरिका और चीन? जानें सबसे बड़ी वजह
07:35भिखारी पाकिस्तान की एयरलाइंस को क्यों खरीदना चहती है Asim Munir की सेना?
06:09जेल में बंद Imran Khan क्यों बने Pakistan की टेंशन का कारण?
03:26SCO समिट से लेकर भारत दौरे तक, PM Modi और Prez. Putin की एक ही कार में यात्रा बनी चर्चा का विषय
03:06PM Modi ने Putin को क्या दिया स्पेशल तोहफा? क्या छिपा है संकेत
03:33पुतिन एयरपोर्ट पर उतरे, PM मोदी ने किया ऐसा स्वागत… रूस हुआ हैरान!
03:06'हाथ मिलाया-गले लगे' PM Modi ने कैसे किया दोस्त पुतिन का ग्रांड वेलकम-Watch Video