खुदाई में मिली 12 हजार साल पुरानी गुल्लक, अंदर से निकली चीज देख चौंधिया गई आंखें

Published : Jan 03, 2020, 02:18 PM ISTUpdated : Jan 04, 2020, 10:03 AM IST
खुदाई में मिली 12 हजार साल पुरानी गुल्लक, अंदर से निकली चीज देख चौंधिया गई आंखें

सार

इजरायल के यवन शहर में पुरातत्वविदों को खुदाई में एक गुल्लक मिली। इसे जब निकाल कर अंदर देखा तो सभी की आंखें फटी की फटी रह गई। 

इजरायल: कई बार लोग अपने जीते जी अपनी कमाई जमा करते हैं, लेकिन उसका उपयोग नहीं कर पाते। जिंदगी भर की कमाई को जमा करते हुए उनकी मौत हो जाती है और उनकी कमाई का फायदा कोई और उठा लेता है। ऐसा ही कुछ हुआ आज से 12 हजार साल पहले इजरायल के यवन में रहने वाले एक कुम्हार के साथ। 

गुल्लक में जमा की थी संपत्ति 
इजरायल एंटीक्विटीज अथॉरिटी को यवन शहर में खुदाई के दौरान 12 हजार साल पुराना गुल्लक मिला। इसमें से उन्हें सोने के सिक्के मिले। टीम के मुताबिक, ये सिक्के प्रारंभिक इस्लामिक काल के हैं। इन सिक्कों को टूटी मिट्टी की जाली में जमा कर रखा गया था। जिसे उस जमाने का गुल्लक या पिगी बैंक कहा जा सकता है। 

कुम्हार का था गुल्लक 
इस गुल्लक को ढूंढने वाली टीम में दो सदस्य शामिल थे। इसमें लियत नदव जिव और मार्क मोलकोंडोव शैल थे। पुरातत्वविदों का कहना है कि ये खजाना एक कुम्हार का हो सकता है। इस गुल्लक में सोने के कई दीनार मिले। इनमें शामिल कई सिक्के काफी रेयर हैं। इनके मिलने से टीम में काफी रोमांच है। 

इलाके में होती रही है ऐसी खोज 
जिस इलाके से ये गुल्लक मिला, वहां पहले भी ऐसी कई खोज होती रही है। हालांकि, इस बार जैसे सिक्के मिले हैं, वो पहली बार किसी के हाथ लगी है। इन सिक्कों को देख सभी में काफी जोश है। जिस इलाके में गुल्लक मिला, उसे इंडस्ट्रियल एरिया कहा जाता है।  कई बार यहां से अनोखी चीजें मिली हैं। 

PREV

Recommended Stories

Lionel Messi के इवेंट में अजय देवगन और टाइगर की हूटिंग, इस वजह से नाराज हो गए दर्शक
छोटे भाई को बचाने लगाई जान की बाजी, वायरल वीडियो में दिखी 'दादा' की बिजली सी फुर्ती