ब्रा पहनी भेड़ की तस्वीर हुई वायरल, पीछे बताई वजह ने जीता लोगों का दिल

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक भेड़ की तस्वीर वायरल हो रही है, जिसने ब्रा पहन रखी है। लेकिन ये किसी फैशन शो के लिए नहीं किया गया है। इसके पीछे की वजह लोगों का दिल जीत रही है। 
 

ब्रिटेन: सोशल मीडिया पर आपकी नजर ऐसी कई तस्वीरों पर जाती होगी, जहां लोग अपने पालतू जानवरों को स्टाइलिश कपड़े पहनाते हैं। कई प्रतियोगिताएं भी होती हैं, जहां लोग अपने जानवरो को आकर्षक कपड़े पहनाते हैं। लेकिन इन दिनों जिस भेड़ की तस्वीर वायरल हो रही है, उसका किसी प्रतियोगिता से लेना देना नहीं है। ये तस्वीर कई वेबसाइटों पर भी शेयर की गई है। 

ब्रा में दिखी भेड़ 
वायरल हो रही इस तस्वीर को सबसे पहले फेसबुक पर फ्रेंक्लिन वेट्स लाइफस्टाइल फार्म्स नाम के पेज पर शेयर किया गया। जहां से ये वायरल हो गया। पोस्ट के मुताबिक, तस्वीर में दिख रही भेड़ का नाम रोज है। वो प्रेग्नेंट है। वजन ज्यादा हो जाने के कारण उसे चलने-फिरने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था। उसकी ऐसी हालत हो गई थी कि उसके बॉडी पार्ट जमीन से टकराने लगे थे। इस कारण रोज के मालिक ने उसे ब्रा पहना दी।  

Latest Videos

तीन बच्चों को दिया जन्म 
जानकारी के मुताबिक़, रोज ने तीन बच्चों को जन्म दिया। जिसके बाद अब उसका वजन कुछ कम हुआ है। ब्रा में उसकी तस्वीर को काफी शेयर किया गया। वहीं पोस्ट के वायरल होने के बाद लोगों ने रोज के मालिक की काफी तारीफ की। लोगों ने मालिक के इस आईडिया की जमकर सराहना की। इस कारण भेड़ की परेशानी काफी हद तक कम हो गई। 

Share this article
click me!

Latest Videos

लहराती सूर्य ध्वजा के साथ महाकुंभ 2025 में आनंद अखाड़े का दिव्य प्रवेश #shorts #mahakumbh2025
महाकुंभ 2025 मेला एसपी ने श्रद्धालुओं से की विनम्र अपील #shorts #mahakumbh2025
महाकुंभ 2025: संगम में सुरक्षा का अभेद कवच, अंडरवाटर ड्रोन और सोनार सिस्टम से लैस NDRF
'मेरे 80 वर्षीय पिता को गालियां दीं...' बाप बदलने वाले बयान पर फूट-फूटकर रोईं CM आतिशी
महाकुंभ 2025: फायर ब्रिगेड ने संगम तट पर की मॉक ड्रिल, आग से बचने के परखे गए इंतजाम