बंगाल इलेक्शन LIVE: छिटपुट हिंसा के बीच शाम 5.31 बजे तक 75.06% वोटिंग

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलाें के बीच सेफ्टी के इंतजामों के साथ पश्चिम बंगाल में 7वें फेज के लिए आज वोटिंग हो रही है। इस फेज में 34 सीटों हैं। इसमें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रतिष्ठावाली सीट भवानीपुर भी है। हालांकि इस बार वे यहां से चुनाव नहीं लड़ रहीं। इस फेज में 268 उम्मीदवार मैदान में खड़े हुए हैं। इसमें 37 महिलाएं भी हैं। बता दें कि बंगाल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 15,889 केस आए हैं। इसी दौरान 57 लोगों की मौत भी हुई है।

Asianet News Hindi | Published : Apr 26, 2021 1:54 AM IST / Updated: Apr 26 2021, 07:20 PM IST

कोलकाता, पश्चिम बंगाल. पांच राज्यों तमिलनाडु, असम, केरल, पुडुचेरी और पश्चिम बंगाल में चुनावी दंगल अब समाप्ति की ओर है। बंगाल को छोड़कर बाकी चारों राज्यों में वोटिंग हो चुकी है। बंगाल की कुल 294 विधानसभा सीटों में से 7वें फेज में में 34 सीटों के लिए आज वोटिंग हो रही है। इसमें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रतिष्ठावाली सीट भवानीपुर भी है। हालांकि इस बार वे यहां से चुनाव नहीं लड़ रहीं। इस फेज में 268 उम्मीदवार मैदान में खड़े हुए हैं। इसमें 37 महिलाएं भी हैं। यह चुनाव कोरोना संक्रमण के बीच हो रहा है। इसलिए सेफ्टी के पूरे इंतजाम किए गए हैं। बता दें कि बंगाल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 15,889 केस आए हैं। इसी दौरान 57 लोगों की मौत भी हुई है।

UPDATE

Latest Videos

यह भी जानें

pic.twitter.com/Dvyqi09Xd2

pic.twitter.com/EWm5v9k0oa

 

Share this article
click me!

Latest Videos

हरियाणा चुनाव में चला नायब सिंह सैनी का जादू, गेमचेंजर बनीं ये 10 बातें । Haryana Election Result
हरियाणा चुनाव में हार के बाद बोलना भी कांग्रेस के लिए हो गया 'गुनाह'! चुनाव आयोग ने...
'हाथ' से छूटा हरियाणा, अब अखिलेश ने कांग्रेस को दिखाए तेवर! । Haryana Election Result । Rahul Gandhi
कौन है हरियाणा में BJP की जीत का हीरो,5 Point में जानें कांग्रेस के जबड़े से कैसे छीनी जीत
Bigg Boss LIVE Updates 🔴 गरमागरम बहस, फ़्लर्टी एक्सचेंज और ड्रामा सामने आया |