बंगाल में योगी-'भाजपा कहती है-सबका साथ-सबका विकास, लेकिन ममता का स्लोगन है-मेरा विकास और TMC का विकास'
पांच राज्यों-तमिलनाडु, असम, केरल, पुडुचेरी और पश्चिम बंगाल में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के पहले चरण 27 मार्च को पश्चिम बंगाल की 30 सीटों पर गुरुवार को चुनाव प्रचार थम जाएगा। गुरुवार को उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां तीन रैलियां करने पहुंचे। इस दौरान वे ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस सरकार पर बेहद आक्रामक शैली में बोले।
Asianet News Hindi | Published : Mar 25, 2021 10:10 AM / Updated: Mar 25 2021, 05:20 PM IST
पश्चिम बंगाल. पश्चिम बंगाल की 30 सीटों के लिए पहले चरण के तहत 27 मार्च को होने वाली वोटिंग के लिए गुरुवार को चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है। तृणमूल कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियों ने अपनी-अपनी ताकत झोंक दी है। गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां तीन रैलियां करने पहुंचे। हिंदुत्व के बड़े ब्रांड योगी ने एक रैली साउथ 24 परगना जिले के सागर विधानसभा में, दूसरी रैली पश्चिम मिदनापुर जिले के चंद्रकोना विधानसभा और तीसरी रैली पश्चिमी मिदनापुर जिले के नंदीग्राम विधानसबा के नंदीग्राम बाजार मैदान में की। इस दौरान वे ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस सरकार पर बेहद आक्रामक शैली में बोले।
योगी ने कहा
Latest Videos
24 परगना जिले के सागर में योगी ने अपने भाषण की शुरुआत भगवान राम और कृष्ण के जिक्र से की। इसके बाद तृणमूल सरकार पर बरसना शुरू किया।
ममता दीदी अब भगवा कपड़े से घबराने लगी हैं। 35 दिन बाद टीएमसी के गुंडों की उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी। क्योंकि तब बंगाल में TMC की नहीं बीजेपी की सरकार होगी। इन सभी गुंडों को कानून के शिकंजे में डालने काम होगा।
बंगाल कभी भारत का समृद्ध और औद्योगिक राज्य माना जाता था। लेकिन पहले कांग्रेस फिर कम्युनिस्टों और आज TMC ने बंगाल के उद्योगों को नष्ट करके यहां नौजवानों को बेरोजगार कर दिया। आज बंगाल में उद्योग नहीं, TMC के भ्रष्टाचार का उद्योग फलफूल रहा है।
ममता दीदी की विकास में कोई रुचि नहीं। ममता दीदी यहां हाईवे, रेलवे, एयरपोर्ट, एम्स, मेडिकल कॉलेज कुछ नहीं बनने देंगी। अब तो दीदी भगवे कपड़े से भी घबराने लगी हैं, ममता दीदी को मालूम होना चाहिए कि भगवा भारतीय संस्कृति का प्रतीक है।
पहले बंगाल में प्रति व्यक्ति आय पूरे देश की प्रति व्यक्ति आय से अधिक थी। अब, कांग्रेस, सीपीआईएम और टीएमसी ने उद्योगों को नष्ट कर दिया, युवाओं को बेरोजगार बना दिया। आज बंगाल में कोई उद्योग नहीं हैं। केवल TMC के भ्रष्टाचार का उद्योग प्रचलित है।
ममता दीदी जयश्री राम से भी चिढ़ती थीं, यूपी में भी ऐसी ही एक सरकार थी, जिसकी जुबान को जनता ने बंद कर दिया। बंगाल देश की सांस्कृतिक आध्यात्म की धरती है, जिसने देश को हमेशा से दिशा दिखाई है। इसी धरती से विवेकानंद ने संदेश दिया था कि गर्व से कहो हम हिंदू हैं।
10 वर्षों से बंगाल में टीएमसी की सरकार है लेकिन बंगाल की बदहाली और गरीबी को दूर नहीं कर पाई। 10 वर्षों में बंगाल में दीदी ने कोई उद्योग नहीं लगने दिया। उद्योग नहीं लगेंगे तो विकास नहीं होगा, नौजवानों को रोजगार नहीं मिलेगा। हर योजना में टोलाबाजी और लूट है।
ममता दीदी गरीबों, मछुआरों या किसानों का विकास करना नहीं चाहतीं, क्योंकि वह सिर्फ और सिर्फ टीएमसी का विकास चाहती हैं। उनका नारा 'मेरा विकास और टीएमसी का विकास' है, जबकि भाजपा का नारा 'सबका साथ सबका विकास' है।
ममता बनर्जी को बंगाल के विकास, रोजगार और बहन बेटियों की चिंता नहीं हैं। उन्हें घुसपैठियों को संरक्षण देने की चिंता है। वे गौ हत्या पर बैन नहीं लगा सकती है, क्योंकि उन्हें डर है कि उनका वोट बैंक ही खिसक जाएगा।
हर कोई खुद को भगवान राम के साथ जोड़कर गर्व महसूस करता है, लेकिन ममता दीदी पश्चिम बंगाल में भगवान राम का विरोध करती हैं। वह कहती हैं कि 'जय श्री राम' का नारा नहीं लगाना जाना चाहिए। क्या आप ममता दीदी से सहमत हैं?
30 तारीख को प्रधानमंत्री यहां आएंगे। उन्होंने फोन कर पूछा कि नंदीग्राम का क्या हाल है? मैंने कहा कि यहां हम जीतेंगे, बेगम नहीं जीतेंगी। तब उन्होंने कहा कि विवेकानंद ने ही हमें सिखाया था कि गर्व से कहो हम हिंदू हैं। योगी ने ममता पर निशाना साधते हुए कहा कि आप हर मीटिंग में विष्णु देवी बोल रही हैं, लेकिन गलत सरस्वती पाठ कर रही हैं. गलत चंडी पाठ कर रही हैं, लेकिन कलमा गलत नहीं पढ़तीं।
हम आपका नाटक नहीं देखना चाहते। 10 सालों से टीएमसी बंगाल में लेकिन प्रधानमंत्री आवास में गरीबों को आवास नहीं मिल पाता।
जानें कब चुनाव बता दें कि बंगाल की 294 सीटों के लिए 8 चरणों में वोटिंग होगी। पहले चरण में 294 में से 30 सीटों पर 27 मार्च को वोट डाले जाएंगे। दूसरे चरण में 30 सीटों पर एक अप्रैल को, तीसरे चरण में 31 सीटों पर 6 अप्रैल को, चौथे चरण में 44 सीटों पर 10 अप्रैल को, पांचवे चरण में 45 सीटों पर 17 अप्रैल को, छठे चरण में 43 सीटों पर 22 अप्रैल को, सातवें चरण में 36 सीटों पर 26 अप्रैल को और आठवें चरण में 35 सीटों पर 29 अप्रैल को वोटिंग होगी।