पांच राज्यों-तमिलनाडु, केरल, असम, पुडुचेरी और पश्चिम बंगाल में होने जा रहे विधानसभा चुनावों को राजनीति घमासान मचा हुआ है। सबसे दिलचस्प संघर्ष पश्चिम बंगाल में देखा जा रहा है। यहां पिछले 10 साल से ममता बनर्जी सरकार में काबिज हैं। वहीं, इस बार भाजपा ने उन्हें कड़ी चुनौती दी है। ममता बनर्जी तीसरे फेज के चुनाव के लिए शुक्रवार को तीन रैलियां कर रही हैं।
कोलकाता, पश्चिम बंगाल. वामपंथियों के 34 साल पुराने शासन को खत्म करते हुए 10 साल पहले सत्ता में आईं ममता बनर्जी के लिए इस बार के विधानसभा चुनाव बेहद संघर्ष भरे दिखाई दे रहे हैं। भाजपा ने उनके लिए कड़ी चुनौती बन गई है। खैर, यहां तीसरे चरण के लिए 6 अप्रैल को होनी वाली वोटिंग के लिए राजनीति सरगर्मियां चरम पर हैं। ममता बनर्जी आज अलीपुरद्वार और कूचबिहार में तीन रैलियां कर रही हैं।
ममता बनर्जी ने कहा
जानें बंगाल में चुनाव की तारीखें
बंगाल की 294 सीटों के लिए 8 चरणों में वोटिंग हो रही है। पहले चरण में 294 में से 30 सीटों पर 27 मार्च, दूसरे चरण में 30 सीटों पर एक अप्रैल को वोटिंग हो चुकी है। तीसरे चरण में 31 सीटों पर 6 अप्रैल को, चौथे चरण में 44 सीटों पर 10 अप्रैल को, पांचवे चरण में 45 सीटों पर 17 अप्रैल को, छठे चरण में 43 सीटों पर 22 अप्रैल को, सातवें चरण में 36 सीटों पर 26 अप्रैल को और आठवें चरण में 35 सीटों पर 29 अप्रैल को वोटिंग होगी।