पश्चिम बंगाल में चल रहे विधानसभा चुनाव में अब आधा युद्ध बाकी है। इसमें अपनी-अपनी पताका फहराने दोनों प्रमुख दल तृणमूल कांग्रेस और भाजपा युद्धस्तर पर जुटी हुई है। इसी सिलसिले में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह यहां चार चुनावी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। सबसे पहले शाह ने कालिंपोंग में एक रोड शो किया। इस दौरान भारी भीड़ देखी गई।
कोलकाता, पश्चिम बंगाल. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल में आज चार पब्लिक प्रोग्राम्स में शामिल होने पहुंचे। सबसे पहले शाह ने कालिंपोंग में एक रोड शो किया। इस दौरान भारी भीड़ देखी गई। बता दें कि पांच राज्यों में से तमिलनाडु, केरल, पुडुचेरी और असम में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हो चुकी है। पश्चिम बंगाल में चार चरण निपट चुके हैं। अब यहां इतने ही चरणों के लिए वोटिंग होनी है। रिजल्ट सबका एक साथ 2 मई को आएगा।
कालिम्पोंग में बोले शाह
CPM ने जुल्म किया और 1200 से ज्यादा गोरखा भाइयों की जान गई और आपको न्याय नहीं मिला। फिर दीदी ने भी गोलीबारी करके गोरखाओं की जान ली। आपको न्याय नहीं मिला। भाजपा की सरकार बनाईये इन सारे अन्यायों पर SIT बैठाकर जेल की सजा होगी। गोरखा और भाजपा का गठबंधन ईश्वर ने बनाया है। भगवान ने गोरखा और भाजपा को भाई-भाई बनाकर भेजा है। कांग्रेस, कम्यूनिस्टों और TMC को गोरखाओं के बलिदान का पता नहीं है। मेरे गोरखा भाई सरहद पर भारत मां के लिए जान देने में कभी पीछे नहीं रहे।
दीदी ने जितना अन्याय उत्तर बंगाल पर किया है, उतना अन्याय किसी ने नहीं किया है। दीदी भाजपा वालों को बाहरी बोल रही हैं। अरे दीदी आपके खिलाफ चुनाव हम नहीं लड़ रहे हैं, आपके खिलाफ चुनाव तो तेरे उत्तर बंगाल की माताएं, भाइयों, बहनों लड़ रहे हैं। बंगाल में 4 चरणों में भाजपा 92 से ज्यादा सीटों के साथ लीड पर है। 5वें चरण के चुनाव में आप कृपा कर दीजिए, भाजपा की सरकार बनने का काम हो जाएगा।
दीदी 10 साल मुख्यमंत्री रही हैं। उनकी विदाई धूम-धाम से होनी चाहिए। बंगाल में 200 से ज्यादा सीटों के साथ भाजपा की सरकार बननी चाहिए। उत्तर बंगाल के साथ दीदी ने बहुत अन्याय किया है। माताओं-बहनों की जिम्मेदारी है कि दीदी का यहां खाता न खुल पाए।
हमने सरकार बनाते ही उत्तर बंगाल में एक एम्स स्थापित करने का निर्णय लिया है। हम सिलीगुड़ी में एक आईटी पार्क और उत्तर बंगाल में एक केंद्रीय विश्वविद्यालय का निर्माण करेंगे। सिलिगुड़ी में मेट्रो भी बनाएंगे। चाय बागान के सभी मजदूरों की मजदूरी 350 रूपया प्रतिदिन की जाएगी। उत्तरी क्षेत्र में एक मेगा फूड पार्क बनाएंगे हम सीएए को लागू करेंगे और क्षेत्र में शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता प्रदान करेंगे। दीदी ने लोगों को सीआरपीएफ को घेरने के लिए उकसाया। जिसस हिंसा हुई और 4 लोगों का मौत हो गई। इन मौतों के लिए दीदी जिम्मेदार हैं।
एक ओर मोदी जी आपका भला चाहते हैं, दूसरी ओर दीदी भाइपो('भाइपो' बांग्ला शब्द हैं। हिंदी में इसका अर्थ भतीजा है।) का भला चाहती हैं। आप बताइए, भाइपो को मुख्यमंत्री बनाना जरूरी है या बंगाल के युवाओं को रोजगार देना जरूरी है। दीदी को आपके रोजगार की चिंता नहीं है, भतीजे को मुख्यमंत्री बनाने की चिंता है।
दीदी और उनके लोग मेरे इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। मैं पॉकेट में लेकर इस्तीफा घूम रहा हूं। शाह ने जनता से पूछा-अगर आपको चाहिए तो मैं इस्तीफा फेंक दे रहा हूं।
धुपुगुरी में बोले शाह- 4 चरण के चुनावों में भाजपा 92 से ज्यादा सीटों पर आगे है। दीदी अपने भाषण में बंगाल से ज्यादा मेरा नाम बोलती हैं। जितनी गालियां मुझे देती हैं उसका कोई हिसाब नहीं। दीदी, अगर आप लोगों को न उकसातीं तो 4 युवाओं की मौत नहीं होती।
यह भी जानें... पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों को 8 चरणों में बांटा गया था। इनमें से 4 चरण पूरे हो चुके हैं। पहले चरण में 294 में से 30 सीटों पर 27 मार्च, दूसरे चरण में 30 सीटों पर एक अप्रैल, तीसरे चरण में 31 सीटों पर 6 अप्रैल और चौथे चरण में 44 सीटों पर 10 अप्रैल को वोटिंग हुई। पांचवे चरण में 45 सीटों पर 17 अप्रैल को, छठे चरण में 43 सीटों पर 22 अप्रैल को, सातवें चरण में 36 सीटों पर 26 अप्रैल को और आठवें चरण में 35 सीटों पर 29 अप्रैल को वोटिंग होगी।
Other Indian State News (अन्य राज्य समाचार) - Read Latest State Hindi News (अन्य राज्य की खबरें), Regional News, Local News headlines in Hindi from all over the India.