मोदी और शाह पर बरसी ममता-'वे रोज जीत के दावे कर रहे, लेकिन बंगाल की जनता इन्हें चकमा दे देगी'

Published : Apr 12, 2021, 09:58 AM ISTUpdated : Apr 12, 2021, 03:47 PM IST
मोदी और शाह पर बरसी ममता-'वे रोज जीत के दावे कर रहे, लेकिन बंगाल की जनता इन्हें चकमा दे देगी'

सार

पश्चिम बंगाल में हो रहे विधानसभा चुनाव में अब 4 चरणों में वोटिंग होना बाकी है। यहां 8 चरणों में चुनावी कार्यक्रम रखा गया था। सोमवार को तृणमूल कांग्रेस की मुखिया ममता बनर्जी ने यहां धुंआधार रैलियां कीं। ये रैलियां नार्थ 24 परगना और नदिया में रखी गई थीं। बता दें कि बंगाल में पिछले 10 साल से ममता बनर्जी मुख्यमंत्री हैं।

कोलकाता, पश्चिम बंगाल. तृणमूल कांग्रेस की चीफ ममता बनर्जी ने सोमवार को यहां धुंआधार रैलियां कीं। ये रैलियां नार्थ 24 परगना और नदिया में रखी गई थीं। पश्चिम बंगाल में हो रहे विधानसभा चुनाव में अब 4 चरणों में वोटिंग होना बाकी है। यहां 8 चरणों में चुनावी कार्यक्रम रखा गया था। बता दें कि बंगाल में पिछले 10 साल से ममता बनर्जी मुख्यमंत्री हैं। उन्होंने 34 साल पुराने वामपंथ के किले को ढहाकर यहां सत्ता हासिल की थी। लेकिन इस बार के चुनाव में उन्हें भाजपा से कड़ी चुनौती मिल रही है।

ममता ने कहा

  • बशीरहाट की रैली में ममता बनर्जी ने कहा कि वे(भाजपा) लोग रोज जीत का दावा कर रहे हैं, लेकिन बंगाल के लोग उन्हें चकमा दे देंगे। बंगाल के लोग आने वाले समय में दिल्ली में भी खेला करेंगे। बीजेपी और पीएम मोदी जीत के दावे जरूर कर रहे हैं, लेकिन वे लोग बंगाल को जानते नहीं है। बंगाल पीएम मोदी के भ्रम को तोड़ देगी।
  • रानाघाट में ममता बनर्जी ने कहा कि उन्हें बीजेपी कार्यकर्ता के मरने का दु:ख है। वो कार्यकर्ता राजवंशी समाज का था और बीजेपी हमेशा उसका अपमान करती रही। कूचबिहार फायरिंग में अमित शाह हिंदू-मुस्लिम की राजनीति कर रहे हैं। बीजेपी लोकसभा चुनाव में जीत कर चली गई, लेकिन काम नहीं किया।

यह भी जानें...
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों को 8 चरणों में बांटा गया था। इनमें से 4 चरण पूरे हो चुके हैं। पहले चरण में 294 में से 30 सीटों पर 27 मार्च, दूसरे चरण में 30 सीटों पर एक अप्रैल, तीसरे चरण में 31 सीटों पर 6 अप्रैल और चौथे चरण में 44 सीटों पर 10 अप्रैल को वोटिंग हुई। पांचवे चरण में 45 सीटों पर 17 अप्रैल को, छठे चरण में 43 सीटों पर 22 अप्रैल को, सातवें चरण में 36 सीटों पर 26 अप्रैल को और आठवें चरण में 35 सीटों पर 29 अप्रैल को वोटिंग होगी।

PREV

Recommended Stories

गोवा नाइट क्लब अग्निकांड: लूथरा ब्रदर्स कब लौटेंगे इंडिया? पुलिस ने दिया बड़ा अपडेट
मद्रास हाई कोर्ट में वाकई कुछ गड़बड़ है? सुप्रीम कोर्ट ने मांगा जवाब, करूर भगदड़ केस से उठी बड़ी बहस