मोदी और शाह पर बरसी ममता-'वे रोज जीत के दावे कर रहे, लेकिन बंगाल की जनता इन्हें चकमा दे देगी'

पश्चिम बंगाल में हो रहे विधानसभा चुनाव में अब 4 चरणों में वोटिंग होना बाकी है। यहां 8 चरणों में चुनावी कार्यक्रम रखा गया था। सोमवार को तृणमूल कांग्रेस की मुखिया ममता बनर्जी ने यहां धुंआधार रैलियां कीं। ये रैलियां नार्थ 24 परगना और नदिया में रखी गई थीं। बता दें कि बंगाल में पिछले 10 साल से ममता बनर्जी मुख्यमंत्री हैं।

Asianet News Hindi | Published : Apr 12, 2021 4:28 AM IST / Updated: Apr 12 2021, 03:47 PM IST

कोलकाता, पश्चिम बंगाल. तृणमूल कांग्रेस की चीफ ममता बनर्जी ने सोमवार को यहां धुंआधार रैलियां कीं। ये रैलियां नार्थ 24 परगना और नदिया में रखी गई थीं। पश्चिम बंगाल में हो रहे विधानसभा चुनाव में अब 4 चरणों में वोटिंग होना बाकी है। यहां 8 चरणों में चुनावी कार्यक्रम रखा गया था। बता दें कि बंगाल में पिछले 10 साल से ममता बनर्जी मुख्यमंत्री हैं। उन्होंने 34 साल पुराने वामपंथ के किले को ढहाकर यहां सत्ता हासिल की थी। लेकिन इस बार के चुनाव में उन्हें भाजपा से कड़ी चुनौती मिल रही है।

ममता ने कहा

Latest Videos

यह भी जानें...
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों को 8 चरणों में बांटा गया था। इनमें से 4 चरण पूरे हो चुके हैं। पहले चरण में 294 में से 30 सीटों पर 27 मार्च, दूसरे चरण में 30 सीटों पर एक अप्रैल, तीसरे चरण में 31 सीटों पर 6 अप्रैल और चौथे चरण में 44 सीटों पर 10 अप्रैल को वोटिंग हुई। पांचवे चरण में 45 सीटों पर 17 अप्रैल को, छठे चरण में 43 सीटों पर 22 अप्रैल को, सातवें चरण में 36 सीटों पर 26 अप्रैल को और आठवें चरण में 35 सीटों पर 29 अप्रैल को वोटिंग होगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

Ratan Tata और SPG सिक्यूरिटी से जुड़ा एक रोचक किस्सा
Ratan Tata Funeral: उम्र में 55 साल छोटे शांतनु नायडू कैसे बने रतन टाटा के खास?
गिद्धों को नहीं दिया शव फिर कैसे हुआ Ratan Tata का अंतिम संस्कार
पंचतत्व में विलीन हुए Ratan Tata, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
Ratan Tata Death: कौन हैं वो 5 लोग, जिन्हें माना जा रहा टाटा ग्रुप का फ्यूचर