अमेरिका में 18 साल के सनकी ने स्कूल में अंधाधुंध फायरिंग करके 21 लोगों की जान ली, 2012 की एक घटना जैसा क्राइम

Published : May 25, 2022, 06:31 AM ISTUpdated : May 25, 2022, 07:00 AM IST
 अमेरिका में 18 साल के सनकी ने स्कूल में अंधाधुंध फायरिंग करके 21 लोगों की जान ली, 2012 की एक घटना जैसा क्राइम

सार

अमेरिकी राज्य टेक्सास(Texas Firing) में एक 18 वर्षीय युवक ने ताबड़तोड़ फायरिंग करके 21 लोगों की जान ने ली। यह हमला अमेरिकी समयानुसार मंगलवार दोपहर युवाल्डे में रॉब एलिमेंट्री स्कूल(Robb Elementary School in Yuvalde) में हुआ। फायरिंग में 18 छात्रों और 3 टीचर की मौत हो गई।

टेक्सास. अमेरिका में एक फिर फायरिंग की घटना हुई है। अमेरिकी राज्य टेक्सास(Texas Firing) में एक 18 वर्षीय युवक ने ताबड़तोड़ फायरिंग करके 21 लोगों की जान ने ली। यह हमला अमेरिकी समयानुसार मंगलवार दोपहर युवाल्डे में रॉब एलिमेंट्री स्कूल(Robb Elementary School in Yuvalde) में हुआ। शूटिंग लगभग 11:32 बजे शुरू हुई। फायरिंग में 18 छात्रों और 3 टीचर की मौत हो गई। पिछले दिनों भी इसी तरह की घटना सामने आई थी। पुलिस अधिकारियों ने मीडिया से कहा कि उन्होंने हमलावर को मार गिराया। टेक्सास के स्कूल में हुई यह फायरिंग कनेक्टिकट के न्यूटाउन में सैंडी हुक एलिमेंट्री हाईस्कूल में 14 दिसंबर 2012 को हुई फायरिंग से मिलती-जुलती है। तब एक 20 वर्षीय युवक ने फायरिंग करके 26 लोगों की जान ले ली थी। इनमें 20 बच्चे शामिल थे। 

अमेरिका में 4 दिन का राष्ट्रीय शोक
दिल दहलाने वाली इस घटना के बाद अमेरिका में 4 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है। सभी सरकारी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा। अमेरिकी प्रेसिडेंट जो बाइडेन अमेरिका में हो रहीं गोलीबारी की घटनाओं पर देश को अपना संदेश दिया। उन्होंने कहा कि यह आत्मा की चीर देने जैसा है। यह समय एक्शन लेने का है। उपराष्ट्रपति कमला हैरिस  ने कहा कि अब बहुत हो गया है। हमें कार्रवाई करने की हिम्मत रखनी होगी। बाइडेन जापान में आयोजित क्वॉड समिट से अमेरिका लौटे हैं। उन्हें घटना के बारें में बताया गया। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि हमलावर युवाल्डे में ही एक हाईस्कूल का छात्र था। हत्यारे का एक फोटो भी सामने आया है। हमलावर अपने व्हीकल से स्कूल पहुंचा था। उसके पास एक हैंडगन और एक राइफल थी। टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट के मुताबिक हमलावर की पहचान सल्वाडोर रामोस के तौर पर हुई है। हमलावर युवाल्डे का ही रहने वाला था। पुलिस को एक और चौंकाने वाली जानकारी मिली है। स्कूल में फायरिंग से पहले वो अपनी दादी को शूट कर चुका था।

जानिए घटनाक्रम से संबंधित कुछ अन्य बातें
सैन एंटोनियो में यूनिवर्सिटी हेल्थ ने कहा था कि वह शूटिंग से जुड़े दो घायलों की देखभाल कर रहा है। 66 वर्षीय महिला और 10 वर्षीय बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है।

ह्यूस्टन के पुलिस प्रमुख ट्रॉय फिनर(Houston Police Chief Troy Finner) ने ट्विटर पर लिखा कि वह दुखी हैं और उवाल्डे में घायल और मारे गए लोगों के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।

2020 की जनगणना के अनुसार, उवाल्डे में जहां मंगलवार को स्कूल में गोलीबारी हुई, वहां 16,000 लोग रहते हैं। इनकी लगभग 80 प्रतिशत आबादी हिस्पैनिक(Hispanic) है। हिस्पैनिक उन लोगों के लिए कहा जाता है, जो स्पैनिश बोलते हैं या जिनकी स्पैनिश भाषी देश में पृष्ठभूमि है। सैन एंटोनियो से 90 मिनट और मैक्सिकन सीमा से एक घंटे की दूरी पर स्थित है यह शहर।

अमेरिका में हाल में हुई फायरिंग की बड़ी घटनाएं
2012-
न्यू टाउन के सैंडी हुक स्कूल में फायरिंग में 26 लोगों की मौत 

2016- टेक्सास के अल्‍पाइन स्‍कूल में फायरिंग में एक छात्रा की मौत

2018- टेक्सस के सैंट फे स्कूल में फायरिंग में 10 लोगों की मौत

2021-टेक्सास के टिम्बरव्यू स्कूल में फायरिंग में कई लोग घायल 

यह भी पढ़ें
प्यार से झुकती है दुनिया, जब 1977 में नॉर्थ कोरिया द्वारा किडनैप मेगुमी की मां से मिलने घुटनों पर आए बाइडेन
जापान में Sexually Harrasment पर सर्वे-टीचर ने करीब 40 सेकंड तक मेरे कंधे पर हाथ रखा, फिर सीने की तरफ देखा

 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

न्यूयॉर्क फायर ट्रेजेडी: भारतीय छात्रा की नींद में मौत, पड़ोसी बिल्डिंग से कैसे कमरे तक पहुंची आग?
अलास्का-कनाडा बॉर्डर पर 7.0 मैग्नीट्यूड का भूकंप, 20+आफ्टरशॉक्स का अलर्ट-क्या और झटके आएंगे?