9/11 की बरसी: taliban ने बताया अमेरिका को हारा हुआ देश, एक वीडियो Tweet करके बताई 20 साल की कहानी

आज अमेरिका पर हुए आतंकी हमले की बरसी है। इसे 9/11 के नाम से जाना जाता है। इस मौके पर Taliban ने अमेरिका को हारा हुआ देश बताया है। वहीं, UK ने आगाह किया है कि तालिबानी सरकार के बाद आतंकी हमले बढ़ सकते हैं।

काबुल. आज 9/11 की बरसी है। 20 साल पहले 2001 में 11 सितंबर को अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर(World Trade Center) पर आतंकी हमला हुआ था। यह हमला अलकायदा(AlQaeda) ने किया था। उसके 19 आतंकियों ने 4 विमान हाईजैक करके दो विमानों को वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के टॉवर्स से ले जाकर टकराया दिया था। इस हमले में लगभग 3,000 लोगों की जान चली गई थी। आतंकवादी हमलों की 20वीं बरसी पर दुनियाभर में खासकर; अमेरिका में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलियां दी जा रही हैं।

यह भी पढ़ें-9/11 Terror Attack: हमले के बाद ग्राउंड जीरों की वे 9 Photos, जो बताती हैं कितना खौफनाक था मंजर

Latest Videos

तालिबान ने अमेरिका को बताया हारा हुआ देश
इस बीच Taliban से जुड़ी खबरों और जानकारियों को twitter के जरिये लोगों तक पहुंचाने वाले पेज तालिब टाइम्स(Talib Times) ने एक वीडियो शेयर करके अमेरिका को हारा हुआ देश बताया है। इसमें लिखा गया-20 साल पहले अमेरिका ने हमला किया था। 20 साल बाद अमेरिका चला गया गया; क्योंकि अमेरिका हार गया। बता दें कि 9/11 हमले के बाद अमेरिका ने अफगानिस्तान पर हमला कर दिया था। अब 30 अगस्त को उसकी सेना की अफगानिस्तान से वापसी हुई है।

pic.twitter.com/oPpZfRdtA2

Taliban के आने से यूके को अधिक खतरा
अफगानिस्तान में तालिबान की सरकार बनने के बाद यूके की तरफ से एक बड़ा बयान आया है। M15 के डायरेक्टर जनरल कैन मेकलम ने कहा है कि तालिबान से अब यूके को ज्यादा खतरा है। क्योंकि वहां NATO की सेना जा चुकी है और वहां कोई लोकतांत्रिक सरकार नहीं है। पिछले 10 सालों में यूके ने कई आतंकी हमले होते देखे हैं। ऐसे में अब अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है। यूनाइटेड किंगडम(UK) की घरेलू खुफिया और सुरक्षा एजेंसी(domestic counter-intelligence and security agency) जिसे M15 के नाम से भी जाना जाता है।

यह भी पढ़ें-डस्ट लेडी से लेकर जिंदा जलने वाले इंसान तक, 9/11 अटैक के 9 Survivors से जानें उस दिन की खौफनाक कहानी

महिलाओं की सरकार में भागीदारी पर सफाई
तालिबानी सरकार में महिलाओं की भागीदारी पर तालिबान ने सफाई दी है। तालिब टाइम्स(Talib Times) ने लिखा-गनी सरकार में मंत्री पदों पर महिलाओं की हिस्सेदारी 6.5% थी, जबकि तालिबान सरकार में यह 0% है। लेकिन तालिबान अकेला नहीं है। सऊदी अरब, यमन, आर्मेनिया, अजरबैजान, थाईलैंड, उत्तर कोरिया, वियतनाम, ब्रुनेई, पापुआ न्यू गिनी, तुवालु, वानुअतु और एसवीजी में कोई महिला मंत्री नहीं हैं।

पंजशीर में लड़ाई जारी
इधर, तालिबान ने लोहा ले रहे NRF (national resistance front) से जुड़ी खबरों को twitter पर शेयर करने वाले पेज Panjshir_Province ने लिखा कि तालिबान और राष्ट्रीय प्रतिरोध मोर्चे(NRF) के बीच दारा, अबशर और परियन जिलों में भारी युद्ध  जारी है। मोर्चा पहाड़ों पर चला गया था, ताकि लड़ाई जारी रख सकें।

पूर्व उपराष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह के बड़े भाई की हत्या
तालिबान अपने विरोधियों को छोड़ना नहीं चाहता। उसने अफगानिस्तान के पूर्व उपराष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह के बड़े भाई रोहुल्लाह सालेह की हत्या कर दी। उन्हें पंजशीर घाटी में मौत के घाट उतार दिया। तालिबान लड़ाकों ने उन्हें कोड़ों और बिजली के तारों से पीटा। फिर गला काट दिया। जब वे तड़प रहे थे, तब गोलियां भी चलाईं। वे पंजशीर से काबुल आने की फिराक में थे।

यह भी पढ़ें-Taliban का बदला: Amrullah के भाई को नंगा कर कोड़ों से मारा, फिर गला काटा, मरने के बाद भी मारते रहे गोलियां

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi