- Home
- Viral
- 9/11 Terror Attack: हमले के बाद ग्राउंड जीरों की वे 9 Photos, जो बताती हैं कितना खौफनाक था मंजर
9/11 Terror Attack: हमले के बाद ग्राउंड जीरों की वे 9 Photos, जो बताती हैं कितना खौफनाक था मंजर
वॉशिंगटन. 9/11। जो कहने को तो एक तारीख है, लेकिन ऐसी तारीख जो दुनिया के इतिहास में दर्ज हो गई। ऐसी तारीख जिसके बाद दुनिया का आतंकवाद को लेकर नजरिया बदल गया। ऐसी तारीख जिसने अमेरिका को बदलकर रख दिया। ऐसी तारीख जहां से दुनिया के खुंखार आतंकी लादेन की मौत का काउंटडाउन शुरू हुआ। जी हां। ये वही तारीख जब अमेरिका में आतंकवादी हमला हुआ। 2996 लोग मारे गए। हमले को अंजाम देने के लिए अल कायदा ने 19 आतंकियों को लगाया था। 4 विमान हाईजैक किए थे। 11 सितंबर सुबह 8.46 से 10.28 के बीच दो विमान वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के टावर्स से टकराए। तीसरा पेंटागन से और चौथा विमान पेंसिलवेनिया में क्रैश हो गया था। तब जॉर्ज डब्ल्यू बुश अमेरिका के राष्ट्रपति थे। 9/11 के अटैक की कई तस्वीर सामने आईं। लेकिन ग्राउंड जीरों की तस्वीरें कम ही लोगों ने देखी होंगी। आज ऐसी ही 9 तस्वीरों को दिखाते हैं। जिंदा रहने के लिए बिल्डिंग से नीचे कूदते शख्स की लाइव तस्वीर...
11 सितंबर 2001 के आतंकी हमले के बाद की अगली सुबह। न्यूयॉर्क सिटी में हमले के बाद की पहली सुबह। इतना ज्यादा धुंआ था कि सूरज की किरण भी ठीक तरीके से जमीन पर नहीं पहुंच पा रही थी। ऐसी हालत जर्सी सिटी, न्यू जर्सी से देखा गया है। फोटो को गैरी हर्शोर्न ने लिया है।
ये तस्वीर भी 13 सिंतबर 2001 की है। न्यूयॉर्क शहर में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के मलबे में रेस्क्यू करती टीम। इस तस्वीर को मारियो तमा ने लिया है।
वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर 9/11 के हमले के बाद उड़ी धूल से ढके कपड़े। हमले के बाद ब्रॉडवे और जॉन सेंट पर चेल्सी जीन्स के स्टोरफ्रंट की खिड़कियां उड़ गईं। हमले के बाद धुंए का गुबार कपड़ों पर जमा हो गया।
ये तस्वीर हमले के बाद के महीने की है। 18 अक्टूबर 2001 को ली गई ये तस्वीर वर्ल्ड ट्रेड सेंटर की है, जहां पर एक महीने से ज्यादा समय बीतने के बाद भी मलबा हटाने का काम जारी है। तस्वीर को जेरो ओसे ने ली है।
ये तस्वीर हादसे वाले दिन की है। विमानों के टावर्स से टकराने के बाद एक व्यक्ति जान बचाने के लिए बिल्डिंग से ही कूद गया। फोटो को जोस जिमेनेज और प्राइमेरा होरा ने लिया है।
11 सितंबर को हादसे के बाद लोगों में किस कदर दहशत थी, उसका अंदाजा इस तस्वीर से लगा सकते हैं। विमान के इमारत से टकराने के बाद वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के उत्तरी टॉवर के ढह जाने के बाद लोग भागते हुए। तस्वीर को जोस जिमेनेज और प्राइमेरा होरा ने ली है।
11 सितंबर के आतंकवादी हमले के दौरान काम कर रहे फायरब्रिगेड के लोग। वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के ढहने के बाद घायलों को बाहर निकालते हुए।
विमानों के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के टावर्स में टकराने के बाद मैनहट्टन में एक पुलिस स्कूटर मलबे में दबा हुआ। आतंकी हमले के बाद दोनों इमारतें ढह गईं। टावरों में से एक के टुकड़े बाईं ओर देखे जा सकते हैं। इस फोटो को डॉग कैंटर ने लिया है।
वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हमले के बाद शव। ये तस्वीर बताती है कि उस वक्त हॉस्पिटल्स के क्या हालात थे। इस तस्वीर को ग्राहम मॉरिसन ने लिया है।
ये हमले के बाद की सैटेलाइट इमेज है, जिसमें साफ दिख रहा है कि आतंकी हमले के बाद क्या हालत थी। तस्वीर को सुबह 11.43 पर ली गई थी। उस वक्त आसमान से भी देखने पर हमले की जगह साफ नजर आ रही थी।
ये भी पढ़ें...
दुनिया का कोई मुल्क अजेय नहीं, 9/11 आंतकी हमले से हर देश को लेने चाहिए ये 9 सबक
डस्ट लेडी से लेकर जिंदा जलने वाले इंसान तक, 9/11 अटैक के 9 Survivors से जानें उस दिन की खौफनाक कहानी
9/11 America Attack Photos: 7 दिन तक जलते रहे टावर्स, ऐसा धुंआ था कि लोगों को हुआ कैंसर
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News