
Pakistani nationals killed: पाकिस्तान-अफगानिस्तान बार्डर पर बिना कारण अंधाधुंध फॉयरिंग में कम से कम छह पाकिस्तानी नागरिक मारे गए हैं जबकि डेढ़ दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं। बलूचिस्तान के चमन जिले में यह फॉयरिंग अफगान बार्डर फोर्स के सैनिकों ने किया। पाकिस्तानी सेना की मीडिया सेल इंटर-सर्विसेस पब्लिक रिलेशंस (ISPR) ने बताया कि अफगानी फोर्स ने बिना वजह पाकिस्तानी नागरिकों पर आर्टिलरी और मोर्टार्स से हमला किया। इस हमले की कोई वजह सामने नहीं आ सकी है। आईएसपीआर ने बताया कि घायलों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
सरेआम आबादी वाले क्षेत्र में मोटार्स और तोप के मुंह खोले
बलूचिस्तान के चमन जिले में रविवार को अफगानी सेना ने सरेआम मोर्टार्स व तोप के मुंह खोल दिए। अकारण हुए इस हमले में कम से कम छह पाकिस्तानी नागरिक मारे गए जबकि 17 से अधिक घायल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने पूरे क्षेत्र में घेराबंदी कर दी है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान ने भी अफगानिस्तान पर गोलीबारी की है।
पाकिस्तान सरकार ने अफगानिस्तान से किया संपर्क
पाकिस्तान सरकार ने इस घटना की गंभीरता को देखते हुए काबुल में तालिबान सरकार से संपर्क किया है। काबुल में अधिकारियों से संपर्क कर भविष्य की इस घटना की पुनरावृत्ति से बचने के लिए कड़ी कार्रवाई की मांग की है। हालांकि, अफगानिस्तान ने इस मसले पर कोई जवाब नहीं दिया है। न ही किसी नुकसान की बात कही है।
एक दिन पहले ही पाकिस्तान ने चार आईएस-के आतंकियों को किया ढेर
रविवार को अफगानिस्तानी फोर्सेस द्वारा फायरिंग के एक दिन पहले ही पाकिस्तानी सैनिकों ने अफगानी सीमा के करीब चार इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत (IS-K) के आतंकवादियों को रोककर मार डाला था। इसके पहले एक सड़क निर्माण के विवाद को लेकर अफगानी व पाकिस्तानी सैनिक खैबर पख्तूनख्वा में भिड़ गए थे। इस विवाद में अफगानी सैनिकों ने गोलियां चलाई थीं जिसमें दो बच्चों, तीन सैनिकों सहित 8 लोग घायल हो गए थे।
2600 किलोमीटर लंबी सीमा साझा करते हैं दोनो देश
पाकिस्तान और अफगानिस्तान 2,600 किलोमीटर लंबी सीमा को साझा करते हैं। चमन सीमा क्रॉसिंग को फ्रेंडशिप गेट के नाम से भी जाना जाता है जो बलूचिस्तान प्रांत को अफगानिस्तान के कंधार से जोड़ता है। पिछले महीना ही इस क्रासिंग को बंद कर दिया गया था। एक सशस्त्र अफगानी द्वारा बार्डर क्रास करते समय पाकिस्तानी सैनिकों ने ढेर कर दिया था। इसके बाद दोनों तरफ तनाव बढ़ गया था। फेंसिंग को लेकर भी दोनों देशों में तनाव है। हालांकि, पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के विरोध के बावजूद 90 प्रतिशत काम पूरा कर लिया है। दरअसल, अफगानिस्तान-पाकिस्तान के बीच बार्डर लाइन को इंटरनेशनल लेवल पर डूरंड रेखा विभाजित करता है। दोनों देशों की बार्डर को ब्रिटिश सिवल सर्वेंट मोर्टिमर डूरंड ने खींचा था। डूरंड ने 1893 में तत्कालीन अफगान सरकार के परामर्श के बाद ब्रिटिश भारत की सीमा तय की थी।
यह भी पढ़ें:
मनोहर पर्रिकर के नाम पर होगा मोपा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, पीएम मोदी ने किया ऐलान
हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, वीरभद्र सिंह के विरोधी यूथ लीडर से सीएम बनने की कहानी
गणित से मास्टर्स मुकेशअग्निहोत्री का पत्रकार से लेकर हिमाचल के डिप्टी CM तक का सफर
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।