कास्ट अवे
यह हॉलीवुड मूवी बेहद शानदार बनाई गई है, जिसमें एक विमान समुद्र में समा जाता है। उस दौरान विमान के साथ क्या-क्या हुआ, इसी कहानी पर पूरी फिल्म चलती है। इसके कई ऐसे थ्रिलिंग सीन हैं, जिसे एक्स्ट्राऑर्डिनरी कहा गया। आज भी यह मूवी अकेले देखना मुश्किल होगा।