व्हाइट हाउस छोड़ने के बाद साथ रखे दस्तावेज
रिपोर्ट्स की मानें तो यह डाक्यूमेंट व्हाइट हाउस में रहते हैं और इन्हें किसी और जगह नहीं रखा जा सकता। लेकिन ट्रंप ने अनअथराइज्ड तरीके से यह डाक्यूमेंट अपने घर में रखे। अमेरिकी कानून के मुताबिक इन्हें अवैध तरीके से रखना, रिव्यू करना या डिस्प्ले करना गैरकानूनी है।