बाथरूम से लेकर बॉलरूम तक...तस्वीरों में देखें डोनाल्ड ट्रंप ने कहां-कहां छिपा रखे थे सीक्रेट डाक्यूमेंट

Published : Jun 10, 2023, 02:53 PM IST

Donald Trump Secret Docs. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर सरकारी दस्तावेजों को गुप्त तरीके से अपने पास रखने के आरोप लगे हैं। इनमें अमेरिकी डिफेंस इंफार्मेशन से लेकर कई महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेज हैं। डोनाल्ड ट्रंप पर कई आरोप लगे हैं। 

PREV
15

ट्रंप के फ्लोरिडा के घर में मिले दस्तावेज

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस छोड़ने के बाद फ्लोरिडा के घर को आशियाना बनाया। आरोपों की जांच के दौरान उनके इस मकान में बाथरूम से लेकर बॉलरूम तक सीक्रेट दस्तावेज रखे पाए गए। जांच एजेंसियों ने इन दस्तावेजों की पड़ताल की है और ट्रंप पर आरोप लगाए हैं।

25

अमेरिकी न्यूक्लियर वेपन प्रोग्राम के डाक्यूमेंट

ट्रंप के फ्लोरिडा वाले घर की जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें 37 तरह के सीक्रेट डाक्यूमेंट पाए गए हैं। इसमें अमेरिकी न्यूक्लियर प्रोग्राम से जुड़े सरकारी दस्तावेज भी है। यूएस मिलिट्री और डिफेंस से जुड़े कागजात भी डोनाल्ड ट्रंप के घर पर मिले हैं।

35

व्हाइट हाउस छोड़ने के बाद साथ रखे दस्तावेज

रिपोर्ट्स की मानें तो यह डाक्यूमेंट व्हाइट हाउस में रहते हैं और इन्हें किसी और जगह नहीं रखा जा सकता। लेकिन ट्रंप ने अनअथराइज्ड तरीके से यह डाक्यूमेंट अपने घर में रखे। अमेरिकी कानून के मुताबिक इन्हें अवैध तरीके से रखना, रिव्यू करना या डिस्प्ले करना गैरकानूनी है।

45

10 हजार से ज्यादा लोग पहुंचे ट्रंप के घर

सुनवाई के दौरान इस बात पर भी चर्चा की गई कि व्हाइट हाउस छोड़ने के बाद डोनाल्ड ट्रंप के मौजूदा मकान में 10 हजार से ज्यादा लोग विजिट कर चुके हैं। वहां पर कई एक्टिव सोशल क्लब पार्टियां भी हुई हैं। ऐसे में इन दस्तावेजों की गोपनीयता भंग होने का खतरा है।

55

ट्रंप हाउस में इधर-उधर बिखरे दस्तावेज

जांच के दौरान यह पाया गया कि ट्रंप हाउस में यह दस्तावेज संभालकर भी नहीं रखे गए हैं। कई क्लासीफाइड डाक्यूमेंट्स के पैकेट फटे मिले और कई तो बेतरतीब तरीके से फेके पाए गए। ग्राउंड फ्लोर से लेकर घर के हर कोने में यह डाक्यूमेंट रखे गए थे। जिसे सिर्फ व्हाइट हाउस की संपत्ति माना जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें

अमेरिका के परमाणु हथियारों की खुफिया जानकारी चुरा ले गए थे डोनाल्ड ट्रम्प, अब बढ़ती जा रही परेशानी, जाना पड़ सकता है जेल

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories