पीएनबी घोटाले का मास्टर माइंड भगोडे़ नीरव मोदी को अमेरिकी अदालत में भी झटका, कई देशों में चल रहा है केस

ब्रिटेन की एक जेल में बंद नीरव मोदी पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाला मामले में धोखाधड़ी और मनी लॉड्रिंग के आरोपों का सामना करने के लिए प्रत्यर्पण के भारत के प्रयासों को चुनौती दे रहा है। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 19, 2021 12:36 PM IST

वाशिंगटन। भारत के भगोड़े नीरव मोदी (Neerav Modi)को अमेरिका (America)में भी जोरदार झटका लगा है। अमेरिकी कोर्ट (American Court) ने नीरव मोदी व उसके दो साथियों के खिलाफ धोखाधड़ी के केस को खारिज करने से मना कर दिया है। तीन कंपनियों के एक ट्रस्टी ने नीरव मोदी और उसके दो साथियों पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है।   

क्या है आरोप?

Latest Videos

अमेरिकी कंपनियां हैं फायरस्टार डायमंड, फैंटेसी इंक और ए जैफ। इन तीनों कंपनियों का स्वामित्व परोक्ष रूप से भारतीय कारोबारी नीरव मोदी के पास है। इन कंपनियों के नियुक्त न्यासी रिचर्ड लेविन ने धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। लेविन ने मोदी और उसके साथियों मिहिर भंसाली एवं अजय गांधी को कर्ज देने वालों को हुए 'नुकसान' के लिए 1.5 करोड़ डॉलर का न्यूनतम मुआवजा भी मांगा है। 

अदालत से मिला मोदी को झटका

भारतीय अमेरिकी वकील रवि बत्रा ने बताया कि अदालत ने अमेरिकी न्यासी रिचर्ड लेविन की संशोधित शिकायत खारिज करने संबंधी याचिका को खारिज कर दिया। इस मामले में अभियुक्त नीरव मोदी, महिर भंसाली और अजय गांधी ने अदालत से अनुरोध किया था कि याचिका खारिज कर दी जाए। बत्रा ने बताया कि नीरव मोदी ने पंजाब नेशनल बैंक और अन्य से एक अरब डॉलर की धोखाधड़ी की योजना बनाकर कंपनी के शेयर मूल्य को गलत तरीके से बढ़ाने के लिए अतिरिक्त बिक्री के तौर पर मुनाफा फिर से अपनी कंपनी में ही लगाया।
बत्रा ने बताया कि नीरव मोदी बैंक धोखाधड़ी के जरिए अपनी कंपनियों से गलत तरीके से प्राप्त धन को हासिल करने के लिए तथा अपने निजी फायदे के वास्ते धन की निकासी को छिपाने के लिए एक और धोखाधड़ी में शामिल हो गया और उन्होंने इसे इस तरह दिखाया जैसे यह सामान्य व्यापारिक लेनदेन हो।' 

लेविन ने की है यह सिफारिश

अदालत के आदेश के अनुसार, लेविन की याचिका में नीरव मोदी की छह साल की अंतरराष्ट्रीय धोखाधड़ी, धन शोधन और गबन साजिश के परिणामस्वरूप कर्जदारों और उनकी संपदा को नीरव मोदी तथा उसके साथियों से पहुंचे नुकसान के लिए क्षतिपूर्ति करने का अनुरोध किया गया है।

ब्रिटेन में भी चल रहा है मामला

उधर, ब्रिटेन की एक जेल में बंद नीरव मोदी पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाला मामले में धोखाधड़ी और मनी लॉड्रिंग के आरोपों का सामना करने के लिए प्रत्यर्पण के भारत के प्रयासों को चुनौती दे रहा है। 

इसे भी पढ़ें- 

एनआरआई के खाते से निकाल रहे थे रुपया, एचडीएफसी के तीन कर्मियों समेत 12 अरेस्ट

कांग्रेस ने पीएम मोदी को अंगूठाछाप वाला ट्वीट किया डीलिट, प्रदेश अध्यक्ष बोले-नौसिखिए सोशल मीडिया मैनेजर की वजह से खेद है

ओवैसी ने कहा- कश्मीर में सेना मर रही और हम पाक के साथ T-20 खेलेंगे, चीन के डर से चाय में भी चीनी मोदी

Share this article
click me!

Latest Videos

Navratri 2024 : ये हैं मां दुर्गा के 108 नाम, नवरात्रि में 9 दिन करें इनका जाप
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने जम्मू, जम्मू-कश्मीर में जनता को संबोधित किया
कृषि कानून वाले बयान पर कंगना ने लिया यू-टर्न, क्या अब कम होगी बीजेपी की टेंशन? । Kangana Ranaut
आखिर किसके खिलाफ 'युद्ध' शुरू करने जा रही दिल्ली सरकार #Shorts
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने जम्मू, जम्मू-कश्मीर में जनता को संबोधित किया