PM Modi's US Visit: 2 साल में अमेरिकन फर्म्स ने किया 16 बिलियन डॉलर से ज्यादा निवेश, इन सेक्टर्स में बदलेगी तस्वीर

Published : Jun 24, 2023, 11:03 AM IST
PM Modi US Visit

सार

वाशिंगटन में यूएस-इंडिया स्ट्रेटजिक पार्टनरशिप फोरम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि दो साल में अमेरिकी कंपनियों ने भारत में 16 बिलियन डॉलर से ज्यादा का निवेश किया है।

PM Modi's US Visit. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाशिंगटन में यूएस-इंडिया स्ट्रेटजिक पार्टनरशिप फोरम को संबोधित किया है। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि दो साल में अमेरिकन फर्म्स ने भारत में 16 बिलियन डॉलर से ज्यादा का निवेश किया है। हम लगातार राजकोषीय घाटे को संतुलित बना रहे हैं और विदेशी मुद्रा भंडार को बढ़ा रहे हैं। हमने इस दौरान एफडीआई में भी नए रिकॉर्ड बनाए हैं।

भारतीय कंपनियां भी अमेरिका में कर रही निवेश

पीएम मोदी ने कहा कि सिर्फ अमेरिकी कंपनियां ही भारत में निवेश नहीं कर रही हैं बल्कि भारतीय कंपनियां भी कई बिलियन डॉलर का निवेश अमेरिका में कर रही हैं। अब कई भारतीय कंपनियां ग्लोबल बन चुकी हैं। अमेरिका के नौजवान और किसानों को इसका भरपूर फायदा मिल रहा है। दोनों देशों के बीच हो रही पार्टनरशिप का फायदा दोनों देशों के लोगों को हो रहा है। उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका की सरकारें दोनों देशों के आम लोगों के लिए लगातार काम कर रही हैं। जो भी काम जरूरी होगा, हम उसे करते रहेंगे। यह हमारा कर्तव्य है कि किसी भी मौके को हाथ से न जाने दें।

भारत में एविएशन सेक्टर की डिमांड बढ़ी

पीएम मोदी ने फोरम को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में एविएशन सेक्टर का तेजी से विकास हो रहा है, जिसकी वजह से एविएशन में मांग भी बढ़ी है। भारतीय कंपनियों ने नए विमानों का ऑर्डर दिया है, जिसका फायदा अमेरिकी कंपनियों को होगा। पीएम मोदी ने कहा कि भारत-अमेरिका के बीच पार्टनरशिप का फायदा डिफेंस सेक्टर को भी हो रहा है। इसके लिए सभी ने प्रेसीडेंट बाइडेन की तारीफ की है। हमारी दोस्ती ने दोनों देशों के लोगों को जोड़ने का काम किया है। एरिजोना में अपाचे हेलीकॉप्टर की मैन्युफैक्चरिंग हो रही है। जॉर्जिया में सुपर हरक्यूलिस का निर्माण अमेरिका के डिफेंस और एयरो सेक्टर को और मजबूत करने वाला है।

यह भी पढ़ें

PM Modi's US Visit की 8 बड़ी डील: गूगल-अमेजन करेंगे अरबों का निवेश, GE के साथ डिफेंस समझौता, जानें भारत को क्या-क्या मिला?

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Iran Protest: ट्रंप ने डाला आग में घी, ईरानियों को भड़काने बोल गए 1 बड़ी बात
Iran Protest: मौतों का आंकड़ा 2000 के पार, एक साथ 4 मोर्चों पर जंग लड़ रहा ईरान