
काबुल. जिस अलकायदा के खात्मे के लिए अमेरिका ने Afghanistna में युद्ध छेड़ दिया था, अब अमेरिकी सेना के लौटने और Taliban की वापसी के साथ ही लादेन के खास लोग फिर से नजर आने लगे हैं। twitter पर ओसामा बिल लादेन के बेहद करीब माने जाने वाले डॉ. अमीन-उल-हक का एक वीडियो सामने आया है। इसमें वो अपने पैतृक प्रांत नांगरहार (Nangarhar province) में दिखाई दिया है।
ओसामा का सुरक्षा प्रभारी था अमीन
डॉ. अमीन-उल-हक ओसामा का खास रहा है। वो तोरा बोरा में ओसामा का सिक्योरिटी हेड था। बता दें कि ओसामा को 2011 में अमेरिका सेना ने पाकिस्तान के एबटाबाद में मार गिराया था। अमीन ओसामा के तब करीब आया था, जब उसने 80 के दशक में मकतबा अखिदमत(Maktaba Akhidmat) में अब्दुल्ला आजम के साथ काम किया था।
नांगरहार प्रांत में ही अमेरिका ने की थी एयर स्ट्राइक
फगानिस्तान की राजधानी काबुल के हामिद करजई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गुरुवार शाम हुए आत्मघाती हमले के बाद अमेरिका ने ISIS के ठिकाने पर एयर स्ट्राइक(air strike) की थी। एक अमेरिकी ड्रोन ने नांगरहार प्रांत के पूर्वी (eastern Nangarhar province) 7वें जिले काला-ए-नगरक( Qala-e-Naghrak) में ISIS के ठिकाने पर रात 12 बजे बम बरसाया। इसमें काबुल एयरपोर्ट पर हुए आत्मघाती हमले के मास्टर माइंड के मारा गया था। इससे पता चलता है कि नांगरहार आतंकवादियों का गढ़ है।
तालिबान का समर्थक है अलकायदा
अलकायदा ने पिछले दिनों अपने बयान में इस्लामिक अमीरात की अफगानिस्तान में मिली जीत पर खुशी जताते हुए तालिबान को बधाई दी थी। अलकायदा ने एक बयान जारी करते हुए कहा था कि वो दुआ करता है कि तालिबान अफगानिस्तान में शरिया कानून जरूर लागू करेगा। BBC के मुताबिक, अलकायदा की दक्षिण एशिया इकाई अलकायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट (एक्यूआईएस) ने यह बयान जारी किया था। उर्दू भाषा में लिखे गए इस संदेश को अलकायदा समर्थित टेलिग्राम चैनलों पर 23 अगस्त को शेयर किया गया था। इसमें अलकायदा ने अमेरिका को आक्रमणकारी और पहले की अफगान सरकार को उसका सहयोगी बताया था।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।