- Home
- World News
- अमेरिका की Air Strike से बौखलाया ISIS, काबुल एयरपोर्ट पर दागे 5 रॉकेट, लेकिन डिफेंस सिस्टम ने कर दिए फेल
अमेरिका की Air Strike से बौखलाया ISIS, काबुल एयरपोर्ट पर दागे 5 रॉकेट, लेकिन डिफेंस सिस्टम ने कर दिए फेल
- FB
- TW
- Linkdin
ISIS के हमलों को देखते हुए अमेरिका अलर्ट है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन आतंकी संगठन को चेतावनी दे चुके हैं कि हमलों का जवाब दिया जाएगा।
(twitter पर शेयर एक तस्वीर)
आतंकी संगठन ISIS काबुल एयरपोर्ट को इसलिए निशाना बना रहा है, क्योंकि यहां अभी भी अमेरिकी सैनिक मौजूद हैं। यह संगठन तालिबान को समर्थन नहीं कर रहा है।
(twitter पर शेयर एक तस्वीर)
ISIS लगातार काबुल हवाई अड्डे पर हमला कर रहा है। इससे लोगों में दहशत का माहौल है। यह तस्वीर AFP न्यूज एजेंसी ने अपने twitter हैंडल पर शेयर की है। इसमें देख सकते हैं कि किस तरह अफगानिस्तान जल रहा है।
तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद से आतंकवादी हमले बढ़ गए हैं। पिछले कुछ दिनों से लगातार अमेरिकी सेना को निशाने पर लेकर हमले किए जा रहे हैं।
(twitter पर शेयर एक तस्वीर)
अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना की वापसी की अंतिम तारीख 31 अगस्त तय की गई है। इसे देखते हुए ISIS लगातार हमले कर रहा है। इससे रिहायशी इलाकों में भी नुकसान हो रहा है।
(twitter पर शेयर एक तस्वीर)
(यह तस्वीर कुछ दिन पुरानी है, जिसे अमेरिकी रक्षा विभाग के अधिकृत twitter हैंडल(official account of the U.S. Department of Defense) से शेयर की गई है। इसमें काबुल के हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक मरीन बच्ची की देखभाल कर रहा है।)