चाइनीज अधिकारियों पर हमले से चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर पर मंडराया खतरा- रिपोर्ट

Published : Aug 17, 2023, 07:48 AM IST
chinapakistan

सार

पाकिस्तान के ग्वादर इलाके में चाइनीज अधिकारियों पर हुए हमले के बाद चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर को बड़ा झटका लग सकता है। हाल में जारी रिपोर्ट में सीपीईसी प्रोजेक्ट को लेकर यह दावा किया गया है।

Attack In Pakistan. पाकिस्तान के ग्वादर में चाइनीज अधिकारियों को निशाना बनाकर हमला किया गया। बीते रविवार को ग्वादर पुलिस स्टेशन बलूचिस्तान में 23 चाइनीज इंजीनियरों को लेकर जा रही गाड़ी पर आईइडी ब्लास्ट किया गया था। अब रिपोर्ट आ रही है कि इस हमले के बाद चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर का काम ठंडे बस्ते में जा सकता है क्योंकि इस प्रोजेक्ट को लेकर कई बार चाइनीज इंजीनियर्स और श्रमिकों को निशाना बनाकर हमले हो चुके हैं।

क्या कहती है हाल में जारी रिपोर्ट

चीनी इंजीनियर्स के काफिले पर हमले के बाद द डिप्लोमैट की रिपोर्ट कहती है कि इससे डर और अनिश्चितता का माहौल पैदा हुआ है, जो कि निवेश को प्रभावित करने वाला होगा। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि पाकिस्तान में चीनी नागरिकों और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट से जुड़े लोगों पर लगातार हमले बढ़ रहे हैं। इससे विदेश निवेश प्रभावित होगा क्योंकि यह हमले सुरक्षा और स्थायित्व पर खतरा है। इन हमलों से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध भी प्रभावित होंगे और विदेशी निवेश को बरकरार रख पाना बेहद मुश्किल होगा।

कब-कब चीनी नागरिकों को बनाया निशाना

  • अप्रैल 2021 में बम ब्लास्ट से 4 लोगों की मौत हुई थी
  • साल 2022 में चीनी नागरिकों पर कंफ्यूसियस इंस्टीट्यूट कराची में आत्मघाती हमला
  • बीते रविवार को ग्वादर में चीनी इंजीनियर्स के वाहन पर हमला किया गया

क्या कहते हैं पाकिस्तान के अधिकारी

पाकिस्तान के प्लानिंग, डेवलपमेंट एंड रिफॉर्म मिनिस्टर एहसान इकबाल का कहना है कि इस तरह से चाइनीज नेशनल्स पर हमले से चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर को झटका लग सकता है। इससे डर और अनिश्चितता का माहौल पैदा हो रहा है, जो कि ठीक नहीं है। चीनी नागरिकों को निशाना बनाकर हो रहे हमले की वजह से विदेशी निवेश कमजोर होगा।

क्या है चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर

चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर चीन की महत्वाकांक्षी परियोजना है। इसके माध्यम से चीन के झिंगजियांग से पाकिस्तान के बलूचिस्तान अरब सागर तक रेल नेटवर्क खड़ा किया जा रहा है। इसके लिए ज्यादातर निवेश चीन की तरफ से ही किया जा रहा है। वहीं बलूचिस्तान के अलगाववादी गुटों का कहना है कि चीन इस प्रोजेक्ट के माध्यम से बलूचिस्तान की प्राकृतिक संपदा पर कब्जा करना चाहता है। यही वजह है कि बलूचिस्तान के अलगाववादी दशकों से इसका विरोध कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें

पाकिस्तान: ईशनिंदा का आरोप लगाकर ईसाइयों पर ढाया कहर, तोड़कर जला दिए पांच चर्च

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

इंटरनेशनल फोरम पर गजब बेइज्जती करवा बैठे पाकिस्तानी प्रधानमंत्री, देखें VIDEO
ट्रंप का कोर-फाइव प्लान: भारत को सुपरक्लब में शामिल करने की तैयारी-सच क्या है?