तारिक रहमान ने हिंदू अल्पसंख्यकों पर खुलेआम हमला करते हुए यह भी कहा कि हिंदू धार्मिक ग्रंथ कोई नैतिक शिक्षा नहीं देते हैं।
Dirty talk against Hindu scriptures: बांग्लादेश में रहने वाले हिंदू अल्पसंख्यकों पर लगातार हमले बढ़ रहे हैं और नेता हिंदू धर्म को लेकर अश्लील और भद्दे कमेंट्स करने से नहीं चूक रहे हैं। बांग्लादेश के विपक्ष के एक नेता ने हिंदू धर्मग्रंथों को अश्लील ग्रंथ तक बता दिया है। यहां के एक नेता तारिक रहमान ने हिंदू अल्पसंख्यकों पर खुलेआम हमला करते हुए यह भी कहा कि हिंदू धार्मिक ग्रंथ कोई नैतिक शिक्षा नहीं देते हैं। दरअसल, बांग्लादेश में भी अगले साथ चुनाव होने वाले हैं। चुनाव के पहले कट्टरपंथियों ने हिंदू अल्पसंख्यकों, हिंदुओं के धर्मस्थलों को लगातार निशाना बना रहे हैं।
फेसबुक लाइव कर किया हिंदुओं का अपमान?
तारिक रहमान हिंदू अल्पसंख्यकों पर लगातार हमलावर रहता है। अब उसने कहकर एक नया विवाद खड़ा कर दिया है कि हिंदू धार्मिक ग्रंथ सिर्फ अश्लील ग्रंथ हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तारिक रहमान ने हिंदू अल्पसंख्यकों पर खुलेआम हमला करते हुए यह भी कहा कि हिंदू धार्मिक ग्रंथ कोई नैतिक शिक्षा नहीं देते हैं। रहमान ने एक फेसबुक लाइव में कहा कि हिंदू धर्म के ग्रंथ कोई नैतिक शिक्षा नहीं देते हैं - सभी धार्मिक ग्रंथ केवल अश्लील स्क्रिप्ट हैं। तारिक के बयान को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। उसकी खूब आलोचना की जा रही है।
कौन है तारिक रहमान?
तारिक रहमान, बांग्लादेश में टॉप आर्डर का नेता है। वह गोनो अधिकार परिषद का संयोजक भी है। वह हिंदू अल्पसंख्यकों पर लगातार हमलावर रहता है। रहमान का यह विवादित बयान बांग्लादेश में हिंदुओं और उनके धार्मिक स्थलों पर बढ़ते हमले के मद्देनजर आया है। तारिक रहमान को विपक्षी नेता नुरुल हक नूर का करीबी सहयोगी भी माना जाता है। नुरुल हक नूर, 2024 के आम चुनावों में बांग्लादेश में वर्तमान शेख हसीना की अगुवाई वाली सरकार को हटाने की मांग कर रहे हैं। गोनो अधिकार परिषद को अक्टूबर 2021 में लॉन्च किया गया था। इसके नेताओं के रूप में बड़ी संख्या में बांग्लादेशी युवा और सामाजिक कार्यकर्ता हैं। समूह को आतंकवादी संगठन जमात-ए-इस्लामी से भी भारी समर्थन प्राप्त है।
यह भी पढ़ें:
प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में चूक: हुबली में रोड शो के दौरान माला पहनाने पहुंच गया युवक
आटा 160 रु, मटन 1800, तेल 580 रु लीटर, देखिए पाकिस्तान में कैसे मचा हाहाकार