सोमालिया में हसन शेख महमूद(Hassan Sheikh Mohamud) के नए राष्ट्रपति चुने जाने के बाद सबसे बड़ा आतंकवादी हमला हुआ है। अल-कायदा (Al-Qaeda) से जुड़े अल-शबाब समूह ने राजधानी मोगादिशु स्थित 'होटल हयात' पर कब्जा कर लिया था।
सोमालिया. सोमालिया की राजधानी मोगादिशु के सेंटर में स्थित हयात होटल पर आतंकी हमला हुआ है। सोमालिया में हसन शेख मोहम्मद के नए राष्ट्रपति चुने जाने के बाद सबसे बड़ा आतंकवादी हमला हुआ है। अल-कायदा (Al-Qaeda) से जुड़े अल-शबाब समूह ने राजधानी मोगादिशु स्थित 'होटल हयात' पर कब्जा कर लिया था। आतंकवादियों ने सबको गोली मारने की बात कही है। इसे मुंबई में हुए 26/11 जैसा हमला कहा जा रहा है। कहा जा रहा है कि आतंकी हमले में 15 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें 2 व्यवसायी शामिल हैं। होटल हयात के मालिक अब्दिरहमान इमान की भी मौत की खबर है। करीब 14 घंटे बाद ऑपरेशन खत्म हुआ। सुरक्षा बलों ने होटल में मौजूद सभी आतंकियों को मार गिराया है।
नए राष्ट्रपति के चुने जाने के बाद पहला बड़ा हमला
आतंकवादी समूह अल-शबाब(The militant group Al-Shabab) ने कहा था कि उसने सोमालिया की राजधानी मोगादिशु के केंद्र के पास एक होटल 'हयात' पर कब्जा कर लिया है। पुलिस ने कहा कि हमलावरों ने इमारत में घुसने और आग लगाने से पहले होटल के बाहर दो विस्फोटकों में विस्फोट किया। एक बयान में, इस्लामी समूह ने परिसर के नियंत्रण में होने का दावा किया और कहा कि वे सभी को गोली मार रहे हैं। हयात को संघीय सरकार के कर्मचारियों के मिलने के लिए एक लोकप्रिय स्थान कहा जाता है। सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि कइयों के मारे जाने की सूचना है। पुलिस और सेना के बलों के साथ आतंकवादियों की गोलीबारी सुनी गई। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही अनवैरिफाइड तस्वीरों में होटल से चिल्लाने की आवाजों के साथ धुआं निकलता दिखा। जोरदार धमाकों की आवाजें भी सुनी गईं। एक पुलिस अधिकारी ने मीडिया से कहा, "होटल हयात को दो कार बमों ने निशाना बनाया। एक कार होटल के पास बैरियर से टकराई। फिर दूसरी होटल के गेट से टकराई। हमारा मानना है कि लड़ाके होटल के अंदर हैं।"
अल-कायदा का एक सहयोगी, अल-शबाब संघीय सरकार के साथ लंबे समय से चल रहे संघर्ष में लगा हुआ है। समूह दक्षिणी और मध्य सोमालिया के अधिकांश हिस्से को नियंत्रित करता है, लेकिन मोगादिशु में स्थित सरकार द्वारा नियंत्रित क्षेत्रों में अपने प्रभाव का विस्तार करने में सक्षम है। हाल के हफ्तों में समूह से जुड़े लड़ाकों ने सोमालिया-इथियोपिया सीमा पर भी ठिकानों पर हमला किया है, जिसने अल-शबाब की संभावित नई रणनीति के बारे में चिंता जताई है। सोमालिया के नए राष्ट्रपति हसन शेख महमूद के मई में चुने जाने के बाद शुक्रवार को हुआ यह हमला राजधानी में इस समूह का पहला हमला है।
यह भी जानें
KM4 जंक्शन पर स्थित लोकप्रिय हयात होटल में अक्सर सांसद और अन्य सरकारी अधिकारी आते हैं। सुरक्षा अधिकारी अब्दुकादिर हसन ने कहा कि हयात होटल पर हमले के बाद सुरक्षा बलों और जिहादी समूह के बंदूकधारियों के बीच भीषण मुठभेड़ शुरू हो गई। आतंकवादी होटल के अंदर थे। एक प्रत्यक्षदर्शी मोहम्मद सलाद ने कहा, "इस क्षेत्र की अब घेराबंदी कर दी गई है और सुरक्षा बलों और बंदूकधारियों के बीच गोलियों की आवाजें सुनाई देती रहीं।"
यह भी पढ़ें
बिलकिस बानो जैसा चौंकाने वाला केस, 217 मासूमों का हत्यारा Al Qaeda का ये आतंकवादी जेल से होगा 'आजाद'
सिर्फ मुसलमान ही नहीं, हिंदू भी हैं रोहिंग्या, 2 साल पहले इस टापू के कारण ग्लोबल मीडिया की चर्चा बने थे
काबुल की मस्जिद में ब्लास्ट में 50 की मौत, अफगानिस्तान में IS-K को रोकने में नाकाम रहा तालिबान