47 साल की लिज ट्रस सिर्फ 45 दिन रहीं ब्रिटेन की प्रधानमंत्री, जानें इनसे पहले किस PM का रहा सबसे छोटा कार्यकाल

ब्रिटेन की नवनियुक्त प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने गुरुवार 20 अक्टूबर को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। 47 साल की लिज ट्रस सिर्फ 45 दिन पद पर रहीं। किसी भी ब्रिटिश प्रधानमंत्री के लिए यह सबसे छोटा कार्यकाल है। इसके पहले 1827 में जॉर्ज केनिंग 119 दिन तक प्रधानमंत्री रहे थे।

Who is liz truss: ब्रिटेन की नवनियुक्त प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने गुरुवार 20 अक्टूबर को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। 47 साल की लिज ट्रस सिर्फ 45 दिन पद पर रहीं। किसी भी ब्रिटिश प्रधानमंत्री के लिए यह सबसे छोटा कार्यकाल है। इसके पहले 1827 में जॉर्ज केनिंग 119 दिन तक प्रधानमंत्री रहे थे। बता दें कि जब तक अगला प्रधानमंत्री नहीं चुन लिया जाता, लिज ट्रस संवैधानिक रूप से ब्रिटेन की पीएम कहलाएंगी। 

विपक्ष से बेहद आहत थीं लिज ट्रस : 
लिज ट्रस ने 10 डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर मीडिया से कहा- मैं जिन वादों के साथ सत्ता में आई थी, उन्हें नहीं निभा सकी। इसका मुझे अफसोस रहेगा। किंग चार्ल्स को मैंने अपने इस्तीफे के बारे में बता दिया है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से विपक्ष ने उन पर भारी दबाव बनाया था। यहां तक कि उन पर संसद में बेंच के नीचे छुपने तक का तंज कसा गया। 

Latest Videos

कौन हैं लिज ट्रस?
लिज ट्रस का पूरा नाम मैरी एलिजाबेथ ट्रस है। उनका जन्म 26 जुलाई, 1975 को ऑक्सफोर्ड, इंग्लैंड में हुआ था। वे 2010 से साउथ वेस्ट नॉरफॉक से सांसद थीं। उन्होंने ऑक्सफोर्ड के मेर्टन कॉलेज से पढ़ाई की है। 1996 में ग्रैजुएशन के बाद ट्रस ने कंजर्वेटिव पार्टी ज्वॉइन की थी। ट्रस ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री रह चुके डेविड कैमरन, थेरेसा मे और बोरिस जॉनसन के तहत विभिन्न कैबिनेट पदों पर काम किया है। 

लिज ट्रस को हार जरा भी पसंद नहीं : 
लिज ट्रस जब 7 साल की थीं, तब उन्होंने स्कूल के नाटक में पूर्व प्रधानमंत्री और अपनी आइडल मार्गरेट थैचर का रोल प्ले किया था। लिज के भाई ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उसे बचपन से ही हार से सख्त नफरत है। बचपन में जब हम खेलते थे तो वो कहीं हार न जाएं, इसलिए खेल के बीच से ही भाग जाती थी। हालांकि, उम्र के साथ उन्होंने अपनी इन कमियों से पीछा छुड़ाया। 

दो बच्चों की मां हैं लिज ट्रस : 
लिज ट्रस ने 2000 में फैलो अकाउंटेंट हग ओलेरी से शादी की। उनकी दो बेटियां हैं। 2004 से 2005 के बीच लिज ट्रस का सांसद मार्क फील्ड के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर भी रहा। हालांकि, इस अफेयर के बाद भी ओलेरी के साथ उनकी शादी नहीं टूटी। 2022 में ट्रस ने कहा था- मैं ईसाई धर्म और इंग्लैंड के चर्च के मूल्यों पर विश्वास करती हूं, लेकिन इसके बाद भी मैं नियमित रूप से धार्मिक नहीं हूं। 

ये भी देखें : 

ब्रिटेन की महारानी से इतने गुना अमीर हैं ऋषि सुनक की पत्नी, इस भारतीय से है एक खास रिश्ता

Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts