यूके में प्रधानमंत्री के रूप में लिज ट्रस की नियुक्ति महज 45 दिनों पहले हुई थी। बोरिस जॉनसन के पीएम पद से इस्तीफा के बाद वह ऋषि सुनक को हराकर कंजरवेटिव पार्टी का लीडर चुनी गई थीं। इसके बाद उनको पीएम नियुक्त किया गया था।
Liz Truss resigned: यूके की प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने इस्तीफा दे दिया है। वह पद संभालने के 45 दिनों के भीतर ही इस्तीफा दे दी हैं। ब्रिटेन के इतिहास में वह सबसे कम दिनों की प्रधानमंत्री रहीं। महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने कंसरवेटिव पार्टी की नेता चुने जाने के बाद उनको पीएम पद पर मनोनीत किया था। इस्तीफा के बाद ट्रस ने कहा कि स्थिति को देखते हुए मैं उस जनादेश को पूरा नहीं कर सकती जिसके लिए मुझे चुना गया था। मैं तब तक प्रधान मंत्री बनी रहूंगी जब तक कि एक उत्तराधिकारी का चुनाव नहीं हो जाता। दरअसल, ब्रिटेन इन दिनों काफी गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रहा है। ट्रस की आर्थिक नीतियों की वजह से बाजार में उथल-पुथल मच गया है। कंजरवेटिव पार्टी के ही लोग उनके इस्तीफा की मांग कर रहे थे। पार्टी में उनके प्रतिद्वंद्वी ऋषि सुनक भी खुलकर आलोचना कर रहे हैं।
24 घंटे पहले ही सामना करने और लड़ने का किया था दावा लेकिन...
इस्तीफा के पहले तक लिज ट्रस ने किसी को अपने इस कदम की भनक तक नहीं लगने दी। उन्होंने अभी 24 घंटे भी नहीं बीते हैं कि कहा था कि मैं एक लड़ाकू हूं और छोड़ने वाली नहीं हूं। मैं ऐसी हूं जो सामने आने के लिए तैयार है। मैं कड़े फैसले लेने के लिए तैयार हूं।
ब्रिटेन में मच गया है हड़कंप, टैक्स नीतियां लेनी पड़ी थी वापस
दरअसल, पीएम पद संभालने के बाद लिज ट्रस ने जो टैक्स नीतियों को लाया था, उसे भारी विरोध की वजह से वापस लेना पड़ा था। नए वित्त मंत्री जेरेमी हंट ने टैक्स कट पर सभी नीतियों को पलट दिया था। बिजली बिल बढ़ोतर पर लगी रोक को भी हटा दिया गया था। इस वजह से लिज ट्रस को सरकार की आर्थिक नीतियों पर यू टर्न की वजह से माफी मांगनी पड़ी थी। उन्होंने वित्त मंत्री का इस्तीफा भी ले लिया था।
गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन ने भी दिया इस्तीफा
लिज ट्रस सरकार में गृहमंत्री सुएला ब्रेवरमैन ने भी इस्तीफा दे दिया है। सुएला, भारतवंशी हैं। गोवा मूल के पिता और तमिल मूल की मां की संतान ब्रेवरमैन को 43 दिन पहले ही गृह मंत्री नियुक्त किया गया था। उन्होंने ब्रिटिश प्रधानमंत्री लिज ट्रस के 10 डाउनिंग स्ट्रीट में कार्यभार संभालने के बाद नियुक्त किया गया था।
यह भी पढ़ें: