ट्रैवल कंपनी की चुनौती पर इस शख्स ने एक हफ्ते में दुनिया के सात अजूबों का किया दीदार, जानिए कैसा तय किया इतना लंबा सफर?

ब्रिटेन के जेमी मैकडॉनल्ड ने एक हफ्ते से भी कम समय में दुनिया के सात अजूबों का दीदार कर डाला। इस दौरान वह ताजमहल देखने के लिए भारत भी आए।

Danish Musheer | Published : May 17, 2023 11:25 AM IST / Updated: May 19 2023, 04:09 PM IST

लंदन: ब्रिटेन के एक शख्स जेमी मैकडॉनल्ड ने एक हफ्ते से भी कम समय में दुनिया के सात अजूबों की यात्रा करके एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। जेमी ने यह यात्रा गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड अपना नाम दर्ज करवाने के उद्देश्य से की थी। अपनी यात्रा के दौरान जेमी चीन की ग्रेट वॉल, भारत में ताजमहल, जॉर्डन में पेट्रा, रोम में कोलोसियम,ब्राजील में क्राइस्ट द रिडीमर, मेक्सिको में चिचेन इट्ज़ा और पेरू में माचू पिच्चू को देखने पहुंचे।

जेमी ने सात अजूबों को देखने के लिए सिर्फ छह दिन, 16 घंटे और 14 मिनट का समय लिया। ट्रिप के दौरान उन्होंने चार महाद्वीपों की यात्रा की और नौ देशों में उतरे। इसके अलावा जेमी ने 13 फ्लाइट में सफर किया और लगभग 22,856 मील की दूरी 16 टैक्सियों, नौ बसों, चार ट्रेनों और एक टोबोगन की मदद से पूरी की।

 

 

जेमी मैकडॉनल्ड ने चीन से शुरू की थी यात्रा

जेमी मैकडॉनल्ड के सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो के मुताबिक, उनकी पहली मंजिल चीन की ग्रेट वॉल थी। इसके बाद वह ताजमहल देखना भारत आए और फिर जॉर्डन गए। इसके बाद उन्होंने प्राचीन शहर पेट्रा की यात्रा की। पेट्रा के बाद जेमी कोलोसियम देखने के लिए रोम पहुचें और वहां से क्राइस्ट द रिडीमर देखने निकले। ब्राजील के बाद उन्होंने चिचेन इट्जा देखा और फिर वह अंत में माचू पिच्चू गए।

सोशल मीडिया पर एडवेंचर मैन के नाम से मशहूर हैं जेमी

बता दें कि जेमी मैकडॉनल्ड सोशल मीडिया पर एडवेंचर मैन के नाम से मशहूर हैं। जानकारी के मुताबिक मैकडॉनल्ड को ट्रैवल टेक्नोलॉजी कंपनी ट्रैवलपोर्ट ने चुनौती दी थी। कपंनी अपने नए प्लेटफॉर्म को टेस्ट करना चाहती थी। फिलहाल गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने उनके रिकॉर्ड की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

यह भी पढ़ें- इस देश में कॉमेडी करना नहीं आसान, सेना का मजाक उड़ाने पर गिरी गाज, सरकार ने ठोका 17 करोड़ का जुर्माना

Share this article
click me!