3 बहनों का कारनामाः नाइट आउट से जुड़ी ऐसी, जिसे जानकर आप हैरान हो जाएंगे

तीन लड़कियां नाइट आउट के लिए विदेश चली गईं, जहां उन्होंने रात भर मस्ती की और सुबह 8 बजे वापस अपने घर आकर सो भी गईं।

लंदन: यंगस्टर्स को नाइट आउट में घूमना-फिरना काफी पसंद होता है। वह अक्सर दोस्तों के साथ रात में घूमने, मस्ती करने या फिर क्लब चले जाते हैं। इस बीच नाइट आउट से जुड़ी एक ऐसी खबर आ रही है, जिसे जानकार आप हैरान हो जाएंगे। दरअसल, इंग्लैंड में रहने वाली तीन लड़कियों ने नाइट आउट में भी एडवेंचर कर डाला और एक देश से दूसरे देश चली गईं। तीनों लड़कियां बहने हैं और इंग्लैंड के हडर्सफील्ड में रहती हैं। वे नाउटआउट के लिए इस दौरान आयरलैंड चली गईं और सुबह वापस भी आ गईं। 

इनमें से 24 साल की ब्रोगन मूरे कस्टमर सर्विस में काम करती हैं और उनकी दोनों बहनें अमेलिया और इजाबेल बतौर केबिन क्रू का काम करती हैं। तीनों लड़कियों ने लीड्स ब्रैडफोर्ड एयरपोर्ट से रात करीब साढ़े आठ बजे की फ्लाइट ली और आयरलैंड की राजधानी डब्लिन पहुंच गईं। इस दौरान वे जमकर घूमीं और सुबह 6 बजे की फ्लाइट लेकर वापस अपने घर भी आ गईं।

Latest Videos

2500 रुपए की फ्लाइट टिकट

ब्रोगन ने इस नाइट आउट को लेकर कहा कि यह एक बेहद शानदार ट्रिप थी और मैं इसे 10 में से 9 की रेटिंग दूंगी। मैं फिर से इस तरह की ट्रिप पर जाऊंगी।  ब्रोगन ने बताया कि वह अपनी बहनों के साथ रात 10.30 बजे डब्लिन पहुंच गई थी। उन्होंने पूरी ट्रिप में मात्र 15000 रुपए खर्च किए। इसमें एयरपोर्ट पर किया गया 5000 रुपए का नाश्ता भी शामिल था।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

उन्होंने बताया कि उन्हें फ्लाइट लेकर आने में कोई दिक्कत नहीं हुई। वे सुबह 8 बजे घर पहुंची और सो गईं। गौरतलब है कि ब्रोगन अपनी ट्रिप का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जो देखते ही देखते वायरल हो गया। लोग वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं।

ब्रोगन ने कहा, "हमें बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि ये वीडियो इतना वायरल हो जाएगा और लोग अपने दोस्तों को टैग कर यही करने की राय देंगे। हमें लगता है हमने लोगों को प्रेरित किया है। कुछ घंटे की ये ट्रिप हमारी जिंदगी का यादगार ट्रिप है।"

स्पेन की यात्रा पर गई थी महिलाएं

बता दें कि इससे पहले दो महिलाएं इसी साल जनवरी में £23(2300 रुपये) में स्पेन की ट्रिप पर गई थीं। ट्रिप पर जाने से पहले दोनों महिलाओं ने अपने बच्चों के स्कूल के लिए लंच पहले से पैक कर दिया था। वे सुबह बच्चों के स्कूल जाने से पहली ही ट्रिप से वापस लौट आई थीं।

यह भी पढ़ें- खतरनाक देश के इस बाजार में सिर्फ महिलाओं का राज, बैन के बावजूद बिना डरे कर रहीं बिजनेस

Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts