सार

चीन ने देश की सेना का मजाक उड़ाने के आरोप में एक कॉमेडियन कंपनी पर 17 करोड़ रुपए से ज्यादा का जुर्माना ठोक दिया है।  

बीजिंग:  चीन ने बुधवार को देश की सबसे मशहूर कॉमेडियन कंपियों में से एक पर 14.7 मिलियन युआन (लगभग 17 करोड़ रुपए) का जुर्माना लगाया है। आरोप है कि कंपनी के एक कॉमेडियन ली होशी ने कम्युनिस्ट पार्टी की आर्मी का मजाक उड़ाया था। रिपोर्ट के मुताबिक, कम्युनिस्ट शासन ने मजाक को समाज को नुकसान पहुंचाने वाला बताया और कंपनी पर 2 मिलियन डॉलर से ज्यादा का जुर्माना लगा दिया।

इस बारे में चीन के संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय ने कहा,यह शंघाई शियाओगुओ कल्चर मीडिया कंपनी पर 13.35 मिलियन युआन का जुर्माना लगाएगा और फर्म से 1.35 मिलियन युआन को जब्त किया जाएगा। मंत्रालय ने ली होशी के एक शो के दौरान सेना पर किए गए कमेंट को चीन के नियमों का उल्लंघन बताया।

कम्युनिस्ट सरकार की आलोचना कर रहे हैं लोग

गौरतलब है कि कॉमेडी कंपनी पर सरकार की इस कार्रवाई के बाद चीन की जनता बड़ी तादाद में सरकार की आलोचना कर रही है। लोगों का कहना है कि चीनी शासन में लोग सिर्फ सिर झुकाकर ही चल सकते हैं। वहीं, कुछ लोगों का मानना है कि किसी को भी सेना का मजाक नहीं उड़ाना चाहिए।

कॉमेडियन का अकाउंट्स बैन

कुछ लोगों का कहना है कि देश में स्टैंडअप कॉमेडी काफी लोकप्रिय हो रही है। ऐसे में कॉमेडियन को चाहिए कि वे दायरे में रहें। इस बीच सरकार नेचीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर कॉमेडियन का अकाउंट्स बैन कर दिया है।

कौन हैं कॉमेडियन ली?

कॉमेडियन ली इस हफ्ते की शुरुआत में चीनी सोशल मीडिया पर उस समय वायरल हो गए थे, जब एक दर्शक ने शो के दौरान उड़ाए गए सेना के मजाक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था।।

कॉमेडियन के कंटेट पर चीनी सरकार की नजर

बता दें कि चीन में स्टैंडअप कॉमेडियन को काफी पसंद किया जा रहा है और देश में सैकड़ों स्टैंडअप कॉमेडियन इस क्षेत्र में अपना कैरियर बना रहे हैं। हालांकि, ही कम्युनिस्ट सरकार कॉमेडी एजेंसियों पर काफी सख्ती बरत रही है और उनके कंटेट पर काफी बारीकी से नजर रखी जा रही है।

यह भी पढ़ें- 3 बहनों का कारनामाः नाइट आउट से जुड़ी ऐसी, जिसे जानकर आप हैरान हो जाएंगे