ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन के आवास के पास चाकू से लैस युवक को किया गया अरेस्ट, यूपी में हो चुकी है ऐसी घटना

ब्रिटिश प्रधानमंत्री के सरकारी आवास के पास चाकू लेकर घुसने वाले युवक की गिरफ्तारी के बाद पूरे आसपास के एरिया को काफी देर तक सील कर विधिवत जांच की गई। हालांकि, पुलिस ने इसे आंतकी घटना या गतिविधि नहीं माना है। 

लंदन। ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन (British PM Boris Johnson) के सरकारी आवास के पास पुलिस ने चाकू से लैस से व्यक्ति को अरेस्ट किया है। चाकू लेकर पीएम आवास की ओर जा रहा व्यक्ति पुलिस अधिकारियों से भिड़ गया। इसके बाद उसे अरेस्ट कर लिया गया है। 

ब्रिटिश पुलिस ने बताया कि सोमवार को मध्य लंदन (Central London) में प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के आधिकारिक आवास के पास रक्षा मंत्रालय के दो पुलिस अधिकारियों का सामना करने वाले चाकू से लैस एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

Latest Videos

काफी देर तक क्षेत्र को कर दिया गया था सील

इस घटना के बाद पुलिस ने व्हाइटहॉल को बंद कर दिया। क्योंकि यहां विदेश कार्यालय और रक्षा मंत्रालय सहित कई सरकारी विभागों का ऑफिस है। साथ ही यह जॉनसन के डाउनिंग स्ट्रीट कार्यालय (Downing Street) और निवास की ओर जाता है। हालांकि बाद में इसे फिर से खोल दिया गया। पुलिस ने कहा कि हार्स गार्ड्स परेड की घटना के बाद औपचारिक जांच की गई। जो सेंट जेम्स पार्क के काफी नजदीक है। 

करीब पौने नौ बजे 29 वर्षीय युवक चाकू लेकर घुसा

पुलिस ने बताया कि सोमवार को लगभग 08:50 बजे, एक 29 वर्षीय व्यक्ति, जो चाकू से लैस था, ने रक्षा मंत्रालय के दो पुलिस अधिकारियों से भिड़ गया। उस क्षेत्र में टसर को तैनात किया गया था और इस वजह से रक्षा मंत्रालय के पुलिस अधिकारियों ने उसे रोक दिया था। लंदन की मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने एक बयान में कहा कि इस घटना में किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है। 

हत्या के प्रयास के आरोप में किया गया अरेस्ट

लंदन पुलिस के अनुसार युवक को हत्या के प्रयास और आक्रामक हथियार रखने के संदेह में अरेस्ट किया गया है। उसे मध्य लंदन पुलिस स्टेशन में हिरासत में रखा गया है। हालांकि, घटना को आतंकवाद से संबंधित नहीं माना जा रहा है।

कुछ दिनों पहले एक युवक ने यूपी के सीएम के आवास में की थी कोशिश

कुछ दिनों पहले यूपी के गोरखपुर में भी ऐसी ही घटना घटी थी। गोरखनाथ मंदिर, जो यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का निवास है, में एक युवक चाकू वगैरह लेकर घुसने की कोशिश किया था। उसकी भी सुरक्षा में तैनात सिपाहियों से कहासुनी हुई तो उसने कईयों को घायल कर दिया। इस मामले की जांच यूपी एटीएस कर रही है। उसके आंतकी कनेक्शन को खंगाला जा रहा है और इस घटना को आंतकवाद से जोड़कर अधिकारियों द्वारा देखा जा रहा है। 

यह भी पढ़ें:

महारानी एलिजाबेथ ईस्टर संडे सर्विस में नहीं ले रहीं हिस्सा, जानिए पूरी वजह

जहांगीरपुरी हिंसा: 50 मिनट के बवाल में जमकर चले पत्थर, तलवार का प्रदर्शन, गोलियों की आवाज से थर्राए लोग

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी