Al-Qadir Trust case: पर्दे में रहने दो....दुनिया ने देखा बुशरा बीबी को कवर्ड करके कोर्ट ले जाने का गजब तरीका

Published : May 15, 2023, 06:19 PM ISTUpdated : May 15, 2023, 06:52 PM IST
bushra bibi

सार

Imran Khan arrest: इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी को 23 मई तक के लिए प्रोटेक्टिव बेल मिल गई है। वह सोमवार को कोर्ट में पेश हुई थीं। 

इस्लामाबाद : पूर्व पीएम इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी सोमवार को लाहौर हाईकोर्ट में पेश हुईं। वे Al Qadir Trust case की सुनवाई के लिए इमरान खान के साथ कोर्ट पहुंची थी। उनको कोर्ट ले जाने का तरीका बेहद खास नजर आया। इस दौरान उन्हें सिक्यूरिटी गार्ड ने सफेज पर्दे से कवर्ड कर रखा था। सिक्यूरिटी में तैनात लोग पर्दे का घेरा बनाकर चल रहा थे और मैडम बीच में कदमताल कर रही थीं। उनका चेहरा कोई नहीं देख सकता था, लेकिन कैमरे ने उनकी आंखों को कैद कर लिया। वो इमरान खान के साथ कुछ गुफ्तगूं कर रही थी, इसी दौरान पर्दे में चल रहीं मोहतरमा का आई कॉन्टेक्ट किसी ने क्लिक कर लिया।

बता दें  बुशरा बीबी को लाहौर हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है । कोर्ट ने अल कादिर ट्रस्ट केस में उन्हें को 23 मई तक के लिए प्रोटेक्टिव बेल दी है। गौरतलब है कि अल कादिर ट्रस्ट केस में पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी आरोपी हैं। वह अल कादिर ट्रस्ट की ट्रस्टी हैं। गौरतलब है कि इमरान खान की पत्नी की शक्ल किसी ने नहीं देखी है। वह हमेशा पर्दे में रहती हैं।

इससे पहले  9 मई को इसी मामले में इमरान खान को इस्लामाबाद हाई कोर्ट परिसर से गिरफ्तार किया गया था। हालांकि, बाद में सुप्रीम कोर्ट ने खान की गिरफ्तारी अवैध करार दिया , जिसके बाद उन्हें जमानत मिल गई।

क्या है अल -कादिर ट्रस्ट केस?

इमरान खान, उनकी पत्नी बुशरा बीबी और पीटीआई के अन्य नेताओें ने हाई क्वालिटी ऐजुकेशन देने के मकसद से अल-कादिर यूनिवर्सिटी स्थापित करने की योजना बनाई थी। इसके लिए खान ने एक ट्रस्ट का गठन किया था।इस ट्रस्ट का मैनेजमेंट एक रियल एस्टेट डेवलपर को सौंप दिया गया था, जिसने 458 कनाल (231,683 वर्ग मीटर) भूमि दान की थी। इस जमीन की की कीमत 2019 में 244 मिलियन पाकिस्तान रुपये थी।

ट्रस्ट को लाखों रुपये का चंदा मिला

इसके बाद जमीन को पहले जुल्फी बुखारी ( Zulfi Bukhari ) नाम के एक बिजनेसमैन  को और बाद में जनवरी 2021 में ट्रस्ट को ट्रांसफर कर दिया गया। रिपोर्ट के मुताबिक  ट्रस्ट को एक साल तक लाखों रुपये का चंदा मिला। 

आरोपों के अनुसार खान और अन्य ने कथित तौर पर ब्रिटेन की राष्ट्रीय अपराध एजेंसी (Britain's National Crime Agency) द्वारा सरकार को भेजे गए 190 मिलियन पाउंड (पाकिस्तान के 50 बिलियन रुपये ) को भी एडजस्ट किया।

यह भी पढ़ें- Imran Khan Arrest: जानिए क्या है अल -कादिर ट्रस्ट केस, जिसमें इमरान खान की हुई है गिरफ्तारी

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Japan Earthquake: 7.6 तीव्रता के भूकंप के बाद सुनामी का अलर्ट, 10 फीट ऊंची लहरें उठने की आशंका
पाकिस्तानी संसद में गधे के घुसने का वीडियो वायरल, जानें क्या है इसका सच